Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
HomeबॉलीवुडRajkumar Rao will play the role of the grandfather of the cricket...

Rajkumar Rao will play the role of the grandfather of the cricket team | राजकुमार राव क्रिकेट टीम के दादा का रोल निभाएंगे: सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में एक्टर के नाम का ऐलान, रिलीज डेट को लेकर इश्यू


38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजकुमार राव जल्द ही अपकमिंग बायोपिक फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेट कैप्टन सौरव गांगुली की भूमिका में नजर आएंगे। काफी समय से हीरो को लेकर चर्चा हो रही थी कि ऑन-स्क्रीन सौरव की भूमिका में कौन नजर आएगा। अब खुद क्रिकेटर ने अनाउंस किया है कि बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका राजकुमार राव अदा करेंगे।

राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘जो मैंने सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव लीड रोल निभाएंगे, लेकिन डेट को लेकर इश्यू है। इसलिए इस बायोपिक फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने में एक साल से ज्यादा का समय लग जाएगा।’

राजकुमार राव भारतीय क्रिकेट टीम के दादा के रोल में नजर आएंगे।

राजकुमार राव भारतीय क्रिकेट टीम के दादा के रोल में नजर आएंगे।

दादा के नाम से जाने जाते हैं सौरव

सौरव गांगुली को क्रिकेट का महाराज बुलाया जाता है। भारतीय टीम में दादा के नाम से फेमस सौरव गांगुली ने भारत के लिए 311 वनडे मैच खेले हैं और 113 टेस्ट मैच खेलें हैं। वह BCCI के प्रेसिडेंट और अब तक के सबसे कामयाब कैप्टन रह चुके हैं।

सौरव गांगुली ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

सौरव गांगुली ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

बायोपिक फिल्म की शूटिंग जारी है

यह बायोपिक फिल्म फिलहाल शूटिंग के स्टार्टिंग फेज में है। लेकिन इसकी अनाउंसमेंट के बाद से एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि मेकर्स ने फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। फिल्म के नाम और अन्य कलाकारों का नाम भी अभी नहीं बताया गया है।

राजकुमार की अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ का टीजर रिलीज हुआ

राजकुमार की अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ का टीजर रिलीज हुआ

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में

बात करें राजकुमार राव की तो इस साल एक्टर के पास कई फिल्में हैं। सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल निभाने के अलावा वह कुछ फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आएंगे। हाल ही में राजकुमार की अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ का टीजर रिलीज हुआ है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी भी लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्टर के पास फिल्म मालिक है, जिसमें वह एक्शन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular