Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeबॉलीवुडrakesh roshan reacts to salman khan absence from the roshans | द...

rakesh roshan reacts to salman khan absence from the roshans | द रोशन्स में क्यों नहीं दिखे सलमान खान: राकेश रोशन बोले- उन्होंने डेट्स दी थी, लेकिन लास्ट मोमेंट पर कैंसिल करना पड़ा


34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इसमें सलमान खान नहीं थे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सलमान के साथ कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि समय की कमी के कारण वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सके।

न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत के दौरान राकेश रोशन से पूछा गया कि डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान क्यों नहीं थे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने सलमान को फोन किया था, लेकिन वह अपनी परेशानियों में फंसे थे, इसलिए वह नहीं आ पाए।’

फिल्म करण अर्जुन के सेट पर शाहरुख खान, ममता कुलकर्णी और सलमान खान के साथ डायरेक्टर राकेश रोशन।

फिल्म करण अर्जुन के सेट पर शाहरुख खान, ममता कुलकर्णी और सलमान खान के साथ डायरेक्टर राकेश रोशन।

राकेश रोशन की मानें तो सलमान सच में द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री में शामिल होने चाहते थे। उन्होंने हमें अपनी डेट्स देते थे, लेकिन आखिरी समय में उन्हें कैंसिल करना पड़ा। वह जो समस्याएं इस समय झेल रहे हैं, हम सब उसे समझते हैं। हमें यह महसूस हुआ कि वह वहां नहीं थे। अगर वह होते, तो वह करण अर्जुन के दौरान के अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करते।

सलमान और शाहरुख को एक बार फिर से साथ लाने के बारे में बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, ‘अगर मेरे पास एक अच्छी कहानी हो, जिसमें उनके रोल ‘करण अर्जुन’ की तरह समानांतर चलें, तो मैं उन्हें जरूर वापस ला सकता हूं।’

डॉक्यू-सीरीज द रोशन्स का पोस्टर

डॉक्यू-सीरीज द रोशन्स का पोस्टर

रोशन फैमिली पर बनी डॉक्यू-सीरीज

रोशन फैमिली की डॉक्यू-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसके जरिए लोगों को रोशन परिवार के बारे में जानने का मौका मिलेगा। सीरीज में परिवार के स्ट्रगल और अचीवमेंट्स के बारे में बताया गया है। द रोशन्स सीरीज को शशि रंजन ने डायरेक्ट किया है। राकेश रोशन ने सीरीज को को-प्रोड्यूस किया है।

————–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें

रोशन परिवार पर क्यों बनाई गई डॉक्यूमेंट्री:राकेश रोशन बोले- सर्चिंग में पिता का नाम नहीं मिला, तब लगा ‘रोशन्स’ के बारे में बताना जरूरी

रोशन परिवार की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। चार एपिसोड की इस सीरीज में रोशन परिवार की तीन जेनरेशन की कहानी बताई गई है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में इस परिवार का क्या योगदान है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular