Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
HomeबॉलीवुडRakesh Roshan was shot by underworld people, called hrithik and said dont...

Rakesh Roshan was shot by underworld people, called hrithik and said dont go out of house | राकेश रोशन को अंडरवर्ल्ड के लोगों ने मारी थी गोली: कहा- ड्राइवर कांप रहा था, ऋतिक को कॉल कर कहा था घर से बाहर मत निकलना


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 जनवरी 2000 की बात है, जब अपने तिलक रोड स्थित ऑफिस से निकलते हुए राकेश रोशन को गोलियां मारी गईं। एक गोली कंधे पर और दूसरी छाती पर लगी थीं, जिसके बावजूद वो हॉस्पिटल से पहले पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज करवाई। ये गोलियां उन पर अंडरवर्ल्ड के लोगों ने चलवाई थीं। दरअसल, अंडरवर्ल्ड के लोगों ने फिल्म कहो न प्यार है कि कामयाबी के बाद राकेश रोशन से पैसों की डिमांड की थी, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया था। अब हाल ही में राकेश रोशन ने बताया है कि गोली लगने के बाद उन्होंने सबसे पहले बेटे ऋतिक रोशन को कॉल किया था।

राकेश रोशन ने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हुआ ये कि शूटआउट के बाद मेरा ड्राइवर कांप रहा था। फिर थोड़ा आगे जाकर हमने उससे कहा कि गाड़ी पार्क करके थोड़ा ठीक हो जाओ। मुझे पता नहीं था कि मुझे गोली लगी है। ड्राइवर कांप रहा था। मैंने उससे कहा थोड़ा ठीक हो जाओ और फिर चलो पुलिस स्टेशन चलते हैं। वो लोग यहीं आस पास होंगे। पुलिस को बता देंगे तो शायद वो लोग पकड़े जाएं। जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे, तब मैंने देखा कि मेरी शर्ट गीली है और खून बह रहा है। तो मैंने रुमाल बांध लिया।

आगे राकेश रोशन ने कहा, जब हमने शिकायत लिखवा दी, तब पुलिस वाले मुझे अपनी जीप मैं बैठाकर नानावटी हॉस्पिटल ले गए। मेरी गाड़ी की विंडशील्ड टूट गई थी। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मैंने अपने फादर-इन-लॉ को कॉल किया और कहा कि मैं नानावटी हॉस्पिटल में हूं। शूटआउट हुआ है, मैं ठीक हूं, घबराने की जरुरत नहीं है। आप ये मैसेज आराम से मेरी वाइफ पिंकी और बच्चों को दे दीजिएगा।

जिस वक्त शूटआउट हुआ, यश चोपड़ा के घर में थे ऋतिक

राकेश रोशन ने आगे बताया, मैंने फिर ऋतिक को कॉल किया, उस समय वो यश चोपड़ा के घर में थे। मैंने कहा डुग्गू (ऋतिक) घर से बाहर मत निकलना। ओम जी (ससुर) कॉल करेंगे, तो उनके साथ आना। फिर सर्जरी हुई, बुलेट निकाला गया। मुझे लगा कि अगर मैं घबरा जाऊं, तो फैमिली भी घबरा जाएगी। तो मैंने हौसला रखा, जैसे मुझे कुछ नहीं हुआ। क्योंकि मैंने सोच लिया था, इसलिए मैं वैसा ही बिहेव कर रहा था।

अंडरवर्ल्ड के लोग शूटआउट के बाद भी करते थे कॉल

राकेश रोशन ने बताया है कि शूटआउट के बाद भी उनके पास अंडरवर्ल्ड के कॉल आते थे। उन्होंने कहा, मेरे पास कॉल आते थे। मैं बात करता था। मैं कभी-कभी इस तरह बात करता था कि मेरे साथ बैठे लोग पूछते थे कि तुम्हें डर नहीं लगता। मैं कहता था मुझे नहीं लगता।

पॉपुलर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रोशन इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन्स को लेकर चर्चा में हैं। 17 जनवरी को द रोशन्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular