Rakshabandhan is today, auspicious time to tie Rakhi throughout the day | जयपुर में रक्षाबंधन पर बसों में महिलाओं की भीड़: आज और कल फ्री यात्रा कर सकेंगी, आज पूरे दिन राखी बांधने का मुहूर्त – Jaipur News

3 Min Read


सिंधी कैंप बस स्टैंड पर लगी भीड़।

रक्षाबंधन इस बार अनूठा संयोग बना है। ज्योतिषाचार्य पवन शर्मा के मुताबिक आज पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने वाला है। इस बार यह ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से अत्यंत दुर्लभ व शुभ संयोग वाला दिन रहेगा। यह संयोग लगभग 100 साल के बाद बना है।

.

पवन शर्मा के मुताबिक पूर्णिमा पर हमेशा भद्रा का साया रहता है। लेकिन 100 साल बाद यह संयोग बना है, इसमें भद्रा का कही भी स्पर्श नहीं है।

राखी से पहले देर रात तक बाजारों में रौनक देखने को मिली। महिलाएं राखी मिठाई खरीदने के साथ-साथ मेंहदी भी लगवाती नजर आईं। शहर के बाजार रंग-बिरंगे राखियों से सजा नजर आया। राखियों के साथ मिठाई और नारियल की भी जमकर खरीदारी की गई। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन सभी जगह पर जमकर भीड़ रही।

रक्षाबंधन पर बहनों ने मेहंदी लगाई। फिर भाइयों की राखी बांधी।

रक्षाबंधन पर बहनों ने मेहंदी लगाई। फिर भाइयों की राखी बांधी।

बसों का इंतजार करते रहे लोग

रोडवेज और रेलवे की ओर से रक्षाबंधन स्पेशल बस और ट्रेनों में सुविधा भी कम पड़ गई। गांधीनगर और जयपुर रेलवे स्टेशन पर देर रात तक यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं सिंधी कैंप बस स्टैंड से लेकर टोंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सभी जगहों पर यात्री बसों का इंतजार करते नजर आए।

रोडवेज की नॉन-एसी बसों में दो दिन फ्री यात्रा

राजस्थान की सीमा के भीतर आज और कल महिलाओं और लड़कियों को रोडवेज की साधारण बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। फ्री टिकट सुविधा शनिवार रात 12 बजे से शुरू हुई है। जो रविवार रात 12 बजे तक (दो दिन) जारी रहेगी। योजना के तहत राजस्थान राज्य की सीमा में चलने वाली सभी श्रेणियों की साधारण बसों में यह छूट लागू होगी। वातानुकूलित (एसी), वोल्वो और ऑल इंडिया परमिट पर चलने वाली बसें इस योजना में शामिल नहीं होंगी।

अनुमान है इस योजना से करीब 8.5 लाख महिलाएं और बालिकाएं लाभान्वित होंगी। इसका कुल वित्तीय भार लगभग 14 करोड़ रुपए रहने की संभावना है, जिसे सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। रोडवेज की ओर से साफ किया गया है कि महिलाओं को यात्रा के दौरान कोई किराया नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें पहचान पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज साथ रखने होंगे। यह योजना केवल राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर लागू रहेगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment