Last Updated:
Ram Navami 2025: चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को हर वर्ष राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन केवल अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि यूपी के हर जिले में श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ होने जा…और पढ़ें
CM योगी का राम नवमी पर बड़ा आदेश
हाइलाइट्स
- राम नवमी 2025 पर यूपी में 24 घंटे का अखंड पाठ होगा.
- सीएम योगी ने सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस पाठ के निर्देश दिए.
- राम नवमी पर अयोध्या में सूर्य तिलक के साथ पाठ की पूर्णाहुति होगी.
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हर वर्ष राम नवमी का पर्व मनाया जाता है और इस बाह यह शुभ तिथि 6 अप्रैल दिन रविवार को है. चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को हर वर्ष भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसलिए इस तिथि को राम नवमी के नवाम से भी जाना जाता है. श्रीराम, भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं और इस दिन भगवान राम की घर-घर पूजा की जाती है. रामनवमी के पावन मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र मास की रामनवमी के मंगलमयी उपलक्ष्य में सभी जनपदों में 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं. आइए जानते हैं यूपी के सीएम पूरे प्रदेश में क्यों करवाने वाले हैं श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ…
सीएम योग ने कहा है कि 5 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर से प्रारंभ अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जनपदों में देवालयों और मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी गई हैं. शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बासंतिक नवरात्र और श्री रामनवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मिर्जापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा.
सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की संभावना है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए. कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या ना हो, इसके लिए जूट मैटिंग कराई जाए. सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए और छाजन की व्यवस्था कराई जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों. मुख्यमंत्री ने नवरात्र के दृष्टिगत नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमश: नगरों और गांवों में मंदिरों और देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए.
राम नवमी 2025 शुभ योग
चैत्र नवमी तिथि प्रारंभ – 5 अप्रैल, शाम 7 बजकर 26 मिनट से
चैत्र नवमी तिथि का समापन – 6 अप्रैल, शाम 7 बजकर 22 मिनट पर
उदिया तिथि को मानते हैं रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल दिन रविवार को मनाया जाएगा.
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी राम नवमी को इस बार बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं. दरअसल इस दिन रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी नारायण, त्रिग्रही योग का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. यूपी के साथ-साथ पूरे देश में राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.