Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सRanji Trophy: रणजी में 13 साल बाद दिखेगा विराट कोहली का जलवा,...

Ranji Trophy: रणजी में 13 साल बाद दिखेगा विराट कोहली का जलवा, इस टीम के खिलाफ बोलेंगे हल्ला – India TV Hindi


Image Source : GETTY
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देश मिले हैं। ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए रणजी खेल रहे हैं। स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट भी रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। साल 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट दिल्ली के लिए प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं। 

दिल्ली को 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलना है। इससे पहले विराट कोहली के 28 जनवरी से दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करने की उम्मीद है और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है।  कोहली को 27 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच के लिए आयुष बडोनी के नेतृत्व वाली दिल्ली टीम में नामित किया गया था।

13 साल बाद कमबैक के लिए तैयार

गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2012 में खेलने के बाद से यह कोहली का पहला रणजी मैच होगा। उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है। भारत के इस पूर्व कप्तान के नाम अब 80 इंटरनेशनल शतक है। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी ही भारत के लिए और IPL में विराट के साथ खेले हैं। इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है।  युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं।

दिल्ली की रणजी टीम इस प्रकार है: आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह। 

(Input- PTI)

यह भी पढ़ें:

2012 में रणजी ट्रॉफी मैच में इस खिलाड़ी के अंडर खेले थे कोहली, अब युवा आयुष बडोनी होंगे नए कैप्टन

हारने के बाद शान मसूद की हुई घनघोर बेइज्जती, पाकिस्तानी कप्तान से पूछ लिया ऐसा तीखा सवाल

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular