Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
HomeबॉलीवुडRapid fire round with the star cast of Veda | वेदा की...

Rapid fire round with the star cast of Veda | वेदा की स्टारकास्ट के साथ रैपिड फायर राउंड: शरवरी वाघ ने रानी मुखर्जी को इंस्पिरेशन, अभिषेक बनर्जी ने राजकुमार राव को फनी बताया


2 घंटे पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान डायरेक्टर निखिल आडवाणी एक्ट्रेस शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी ने रैपिड फायर राउंड में कुछ सवालों के बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए। गोविंदा को फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ में डायरेक्ट कर चुके निखिल ने उन्हें सुपर एक्टर बताया। शरवरी वाघ ने रानी मुखर्जी को अपना इंस्पिरेशन और अभिषेक बनर्जी ने राजकुमार राव को फनी बताया। आइए नजर डालते हैं, रैपिड फायर राउंड के दौरान कुछ और दिलचस्प सवाल जवाब पर …….

रैपिड फायर राउंड पहले डायरेक्टर निखिल आडवाणी से शुरू करते हैं

आपने कई स्टार्स के साथ काम किया, सबसे मुश्किल किस स्टार को डायरेक्ट करना रहा?

किसी को नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि होना चाहिए था।

अगर आपको किसी एक बड़े स्टार के साथ फिर से काम करने का मौका मिले तो वो कौन होगा?

मैं गोविंदा के साथ दोबारा काम करना चाहूंगा. मुझे उनको ‘सलाम-ए-इश्क’ में डायरेक्ट करने का मौका मिला है। वो सुपर एक्टर हैं।

किस बड़े स्टार के साथ काम करने के बाद लगा कि उन्हें और चुनौतीपूर्ण रोल्स मिलने चाहिए?

अक्षय कुमार ने जब भी चुनौतीपूर्ण रोल्स किए हैं, फाड़ दिया है। चाहे ‘एयरलिफ्ट’ का रणजीत कट्याल हो या फिर पैडमैन का लक्ष्मीकांत चौहान। मैं उन्हें ऐसे चुनौतीपूर्ण रोल्स में देखना पसंद करूंगा।

शाहरुख और सलमान खान में से किसके साथ काम करके सबसे ज्यादा सीखने वाला अनुभव था?

शाहरुख के साथ। उनको पता रहता कि सीन कितना अच्छा होने वाला है।

आइए जानते हैं शरवरी वाघ से रैपिड फायर राउंड के दौरान क्या जवाब दिया

किस स्टार के साथ पहली बार काम करने पर आप ज्यादा नर्वस थीं?

रानी मैम( मुखर्जी) के साथ काम करने से पहले थोड़ी नर्वस थी। मैंने उनकी सारी फिल्में देखी थी। वो मेरी इंस्पिरेशन रहीं हैं, उनके साथ जब पहली ही फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में काम करने का मौका तो थोड़ी सी घबराहट थी।

रणवीर सिंह या सैफ अली खान, किसके साथ काम करके ज्यादा मजेदार था?

दोनों के साथ काम करने में मैं अलग भूमिका में थी। रणवीर की फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी में असिस्ट किया था। सैफ के साथ बंटी और बबली 2 में स्क्रीन शेयर किया था। दोनों के साथ बहुत मजेदार अनुभव रहा और दोनों के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला।

अगर किसी बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिले तो वो कौन होगा?

शाहरुख सर

अभिषेक बनर्जी से रैपिड फायर राउंड के दौरान सवालों के दिलचस्प जवाब दिए

सबसे चैलेंजिंग को-स्टार कौन रहा?

बच्चन सर (अमिताभ बच्चन)

आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव में से किसके साथ काम करना सबसे ज्यादा फन था?

राजकुमार राव

आपकी कॉमिक टाइमिंग में किस स्टार से सपोर्ट किया?

राजकुमार राव

सेट पर मस्ती करने के लिए कौन सा को-स्टार सबसे बढ़िया साथी था?

वरुण धवन



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular