IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हाल ही में किया गया है। आरसीबी ने 22 खिलाड़ियों के साथ अपनी टीम को पूरा कर लिया है। ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को अपने स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया। फाफ पिछले तीन सीजन में आरसीबी की कप्तानी की थी। उन्हें विराट कोहली की जगह कप्तान बनाया गया। विराट ने साल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में आरसीबी की कप्तानी आने वाले सीजन में कौन करेगा। इसका फैसला होना अभी बाकी है। इसी बीच एक युवा स्टार खिलाड़ी ने आरसीबी की कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रजत पाटीदार हैं।
बन सकते हैं कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी के लिए कुछ खिलाड़ी रेस में हैं। जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल साल्ट का नाम भी शामिल है। उन्होंने हाल ही में जोस बटलर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के लिए वाइट बॉल में कप्तानी की है। आरसीबी की टीम किसी युवा स्टार के तलाश में होगी जो लंबे समय तक उनकी टीम के लिए कप्तानी कर सके। इसी बीच रजत पाटीदार ने भी यह साबित कर दिया है कि वह भी आरसीबी के कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने बतौर कप्तान बेहद शानदार प्रदर्शन किया है।
13 साल बाद फाइनल में टीम को पहुंचाया
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश की टीम के लिए कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में एमपी की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने 13 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा बतौर कप्तान रजत पाटीदार पूरे टूर्नामेंट में फील्ड पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आए। पाटीदार ने बतौर कप्तान 15 टी20 मैच खेला है। जहां 12 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है। इस बार सैयर मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे। उन खिलाड़ियों के बीच पाटीदार ने अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसे में पाटीदार आरसीबी की कप्तानी संभालने के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक बन गए हैं। उन्हें आरसीबी की टीम ने इस साल रिटन किया था।
यह भी पढ़ें
SA vs PAK: पाकिस्तान को एक हार पड़ी भारी, इस शर्मनाक लिस्ट में निकले आगे
इस पाकिस्तानी प्लेयर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, जीत चुका टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
Latest Cricket News