विराट कोहली & रजत पाटिदार
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 18वें संस्करण के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। आईपीएल के नए सत्र की शुरुआत 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। आईपीएल के नए सत्र के शुरू होने के साथ ही फैंस की निगाहें आरसीबी पर टिकी होंगी। यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिनके लिए अब तक कई दिग्गजों ने खेला लेकिन वो कभी भी इस टीम को ट्रॉफी नहीं जीता पाए। नए सीजन के शुरू होने के साथ ही, RCB के पास रजत पाटीदार के रूप में एक नया कप्तान होगा।
मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था। उनके जाने के बाद फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश थी और उन्होंने इस सीजन के लिए रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाया। हर साल की तरह इस साल भी नए सीजन की शुरुआत से पहले RCB ने एक अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया और उसी इवेंट में, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रजत पाटीदार की तारीफ की और RCB के फैंस से दिल को छू लेने वाली अपील की।
विराट कोहली ने की रजत पाटीदार की तारीफ
इस इवेंट में विराट कोहली ने कहा कि जो अगला खिलाड़ी आ रहा है वो लंबे समय तक आपकी कप्तानी करने वाला है। इसलिए उन्हें जितना हो सके अपना प्यार दीजिए। वो एक जबरदस्त टैलेंट हैं और काफी शानदार खिलाड़ी हैं। हम सब यह देख सकते हैं। आरसीबी के लिए वो काफी जबरदस्त काम करेंगे। उनके पास वो सबकुछ है जिसकी टीम को जरूरत है। कोहली ने आगे कहा कि उन्हें वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनके अंदर पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन के लिए भी उत्साह और खुशी है। वह यहां 18 साल से हैं और आरसीबी से काफी ज्यादा प्यार करता हैं। इस बार उनके पास एक बेहतरीन टीम है। इस टीम में बहुत प्रतिभा है। वह व्यक्तिगत रूप से इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
RCB के कप्तान बनाकर बेहद खुश हैं रजत पाटीदार
सीजन शुरू होने से पहले RCB कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, विराट भाई, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। वह उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। शुरू से ही उन्हें यह फ्रेंचाइजी काफी पसंद रही है। वह इस बात से ज्यादा खुश हैं कि उन्हें टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी टीमों में से एक की कप्तानी करने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: तीन रिकॉर्ड जो एमएस धोनी इस सीजन कर सकते हैं अपने नाम, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी
IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव
Latest Cricket News