Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सRCB vs RR: बेंगलुरु में क्या आज फिर बारिश का पड़ेगा खलल?...

RCB vs RR: बेंगलुरु में क्या आज फिर बारिश का पड़ेगा खलल? जानें मैच के दौरान कैसा रहेग – India TV Hindi


Image Source : AP
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

आईपीएल 2025 का 42वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की टीम के लिए अभी तक ये सीजन काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने 8 मैच खेले हैं और उसमें से 5 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं और प्वाइंट्स टेबल में अभी वह चौथे नंबर की पोजीशन पर है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए अब तक ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है, जिसमें उन्होंने 8 मैच तो खेल लिए हैं लेकिन 2 मुकाबले ही जीतने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में उन्हें खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने के अपने अगले सभी मैचों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा। इस मैच को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के साथ फैंस की नजरें बेंगलुरु के वेदर पर भी रहने वाली हैं क्योंकि यहां पर पिछले मैच में बारिश का खलल देखने को मिला था।

बेंगलुरु में RCB vs RR मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 24 अप्रैल को बेंगलुरु का तापमान अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं उमस को लेकर बात की जाए तो वह 56 फीसदी तक हो सकती है, जिससे ओस की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। वहीं बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है जिससे इस मैच में फैंस को किसी तरह का खलल देखने को नहीं मिलेगा।

आरसीबी की जीत उनके लिए प्लेऑफ की राह को करेगी आसान

रजत पाटीदार की कप्तानी में आईपीएल 2025 के सीजन में खेल रही आरसीबी की टीम के लिए अगले कुछ मैच काफी महत्वपूर्ण हैं, जिसमें यदि उन्हें प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहते हुए खत्म करना है तो अपने बाकी बचे 6 मैचों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा। आरसीबी के पास अभी 10 अंक हैं जिसमें उनके लिए अगले कुछ काफी अहम रहने वाले हैं। आरसीबी की टीम को अभी जहां राजस्थान से मुकाबला खेलना है तो 27 अप्रैल को उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे करने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

‘रुक तो जा भाई, अंपायर को भी उस काम के पैसे मिल रहे हैं’- ईशान किशन की ईमानदारी पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular