आरसीबी और राजस्थान
RCB vs RR Head to Head Record: खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम 24 अप्रैल को IPL 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान की कोशिश पिछले 4 मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 जीत हासिल की हैं। राजस्थान पिछले 4 मैचों में एक भी नहीं जीती है। पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो राजस्थान 4 पाइंट के साथ 8वें पायदान पर है। उससे नीचे सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है।राजस्थान रॉयल्स को आरसीबी के खिलाफ मैच में अपने कप्तान की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्योंकि संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। ऐसे में मेहमान टीम को आरसीबी के घर में संभलकर खेलना होगा।
दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB की टीम विजय रथ पर सवार है। RCB ने अब तक 8 मैचों में शिरकत की है और 5 मैच अपने नाम किए हैं। टीम पाइंट्स टेबल में 10 पाइंट के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस सीजन RCB दूसरी बार राजस्थान से भिड़ेगी। पिछले मैच में जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो RCB ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। इस बार भी टीम का लक्ष्य इसी तरह की बड़ी जीत दर्ज करने का होगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB की टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं जबकि RR को 14 बार जीत मिली है। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो 3 मैच RCB ने जीते हैं जबकि 2 मैच का नतीजा राजस्थान के पक्ष में गया है।
RR vs RCB मैच डिटेल्स
- तारीख: 24 अप्रैल 2025
- वेन्यू: एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- समय: 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
- टॉस: 7:00 PM
- कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
Latest Cricket News