Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
HomeबॉलीवुडRhea Chakraborty gets clean chit from CBI in Sushant death case |...

Rhea Chakraborty gets clean chit from CBI in Sushant death case | सुशांत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती को CBI से क्लीनचिट: भाई शौविक ने वीडियो के साथ लिखा- सत्यमेव जयते, 27 दिनों तक जेल में रही थीं एक्ट्रेस


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर में मिला था। इस मामले में पुलिस ने उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया था। उन पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। अब सुशांत की मौत के 4 साल 6 महीने बाद CBI ने इस मामले पर क्लोजिंग रिपोर्ट दे दी है। CBI ने इन्वेस्टिगेशन में पाया कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उसकाए जाने से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले हैं। अब रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने न्याय मिलने पर खुशी जाहिर की है।

शौविक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से बहन रिया के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- सत्यमेव जयते।

27 दिनों तक हिरासत में रही थीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद 25 जुलाई 2020 को उनके पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार, सुशांत ने मौत से कुछ समय पहले ही अपनी बहन को कॉल पर बताया था कि रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर उन्हें पागल प्रूव देने की धमकियां देती हैं। सुशांत ने बहन से कहा था कि उन्हें डर है कि रिया उन्हें पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की डेथ के केस में फंसा देंगी। शिकायत में ये भी दावा किया गया कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स लेकर चली गई थीं।

इस मामले की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और एक्टर्स के ड्रग लेने की जानकारी भी मिली थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 अगस्त 2020 को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से पूछताछ की थी। वहीं ड्रग केस के मामले में 8 सितंबर को रिया और उनके भाई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी का आधार रिया और शौविक की चैट थी, जिसमें उन्होंने ड्रग खरीदने और सप्लाई करने का जिक्र किया था। करीब 27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। वहीं शौविक को ड्रग केस में 3 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था।

2013 में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में हुई थी रिया-सुशांत की मुलाकात

रिया और सुशांत की पहली मुलाकात साल 2013 में यशराज फिल्म्स की शूटिंग करते हुए हुई थी। रिया उस समय बैंक चोर में काम कर रही थीं और सुशांत शुद्ध देसी रोमांस में। दोनों की ही फिल्मों के सेट आसपास थे जिससे दोनों की दोस्ती हो गई। साल 2019 में रिया और सुशांत की वेकेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें दोनों की लोकेशन इस बात की गवाह थी कि दोनों साथ हैं। हालांकि कपल ने कभी खुद इस बात को पब्लिक नहीं किया। इसी साल दिसंबर में रिया और सुशांत लिव-इन रिलेशन में रहने लगे जिसके ठीक 6 महीने बाद एक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular