राष्ट्रीय जनता दल की एक इंटरनल बैठक हुई है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय में आज एक अहम आंतरिक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की। इस बैठक में पार्टी के विधायक, विधान पार्षद (एमएलसी), सांसद, जिलाध्यक्ष, प्रभारियों समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
.
यह बैठक 4 घंटे तक चली। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से फीडबैक लिया और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बैठक पूरी तरह पार्टी के आंतरिक मुद्दों पर केंद्रित थी, जिसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी के काम-विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएंगे
तेजस्वी यादव ने कहा, “यह राष्ट्रीय जनता दल की एक इंटरनल बैठक थी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। हमें हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी के काम और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए प्रेरक कार्यकर्ताओं की पहचान की गई है, जो हमारी विचारधारा को आगे ले जाएंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि सभी विधायकों और नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके। इन सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी न सिर्फ अपनी उपलब्धियों को उजागर करेगी, बल्कि वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगी।