Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
HomeबिहारRJD MLC ने वक्फ संशोधन बिल को बताया संविधान विरोधी: कारी...

RJD MLC ने वक्फ संशोधन बिल को बताया संविधान विरोधी: कारी सोहेब बोलें- मुसलमानों की संपत्ति उद्योगपतियों को देना चाहती है सरकार, CM पर भी साधा निशाना – Muzaffarpur News



MLC कारी सोहेब ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुजफ्फरपुर में RJD MLC कारी सोहेब ने केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान विरोधी है। सरकार मुसलमानों की वक्फ संपत्ति को छीनकर उद्योगपतियों को देना चाहती है।

.

MLC ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुस्लिम समुदाय की बात तो करते हैं, लेकिन तीन तलाक, NRC और CAA जैसे मुद्दों पर वो मुसलमानों के साथ नहीं खड़े हुए। उन्होंने कहा कि नीतीश को भाजपा से अलग होकर इस बिल का विरोध करना चाहिए।

विशेष समुदाय को निशाना बना रहा है बिल

कारी सोहेब ने चेतावनी दी कि यह सिर्फ शुरुआत है। इसके बाद सरकार न्यास बोर्ड और चर्च की जमीनों पर भी कब्जा करने की कोशिश करेगी। उन्होंने बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि यह एक विशेष समुदाय को निशाना बना रहा है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश किया है। इस बिल के खिलाफ पूरे देश में मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन कर रहा है। लोग बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। एमएलसी का कहना है कि भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसे कदम उठा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular