Wednesday, May 21, 2025
Wednesday, May 21, 2025
Homeमध्य प्रदेशRKMP स्टेशन पर पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 3 गिरफ्तार: आरोपी...

RKMP स्टेशन पर पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 3 गिरफ्तार: आरोपी ने भीड़ को भड़काने के लिए दिया सांप्रदायिक बयान – Bhopal News



रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट और अभद्रता करने वाले मुख्य तीनों आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के निर्देशन में की

.

घटना 26-27 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे की है, जब स्टेशन परिसर की पार्किंग में एक कार में महिला सहित तीन युवक शराब पीते हुए पाए गए। मौके पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट की।

भीड़ का फायदा उठाकर दो आरोपी और महिला मौके से फरार हो गए थे, जबकि आरोपी जितेंद्र यादव को तुरंत पकड़कर थाने लाया गया। इसके बाद जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू की।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की और लगातार संभावित ठिकानों — लांबाखेड़ा, करोंद, भानपुर और चौपड़ा में दबिश दी। मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को मनोहर डेरी भोपाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल आरोपी कर रहे थे।

सांप्रदायिक टिप्पणी कर भीड़ को भड़काने की कोशिश

गिरफ्तार मुख्य आरोपी दिलीप अहिरवार ने घटनास्थल पर भीड़ को भड़काने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों से कहा, “तुम हट जाओ, तुम हिन्दू हो, ये पुलिस वाला मुसलमान है।” पुलिस ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 196 बीएनएस भी मामले में जोड़ दी है।

ये हैं आरोपी

  • दिलीप अहिरवार (35 वर्ष) — निवासी रुस्तमपुर, थाना निशातपुरा, भोपाल
  • उमर अली रजा (29 वर्ष) — निवासी पंचवटी फेस-2, कोहेफिजा, भोपाल
  • जितेंद्र यादव (32 वर्ष) — निवासी ग्राम सूलिया, थाना चौरई, जिला छिंदवाड़ा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular