नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं हटाने पर की गई कार्रवाई।
सतना के मुख्तायरगंज में रेलवे फाटक पर बन रहे आरओबी के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू हो गया है। एसडीएम सिटी राहुल सिलाड़िया के नेतृत्व में नगर निगम और सेतु निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएसपी और टीआई के साथ भारी पुलिस बल भी त
.
आरओबी का निर्माण 31 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। ये 640 मीटर लंबा और 8.40 मीटर चौड़ा होगा। प्रशासन ने 20 ऐसे अतिक्रमणों को चिह्नित किया है, जो अपनी रजिस्ट्री एरिया से ज्यादा जगह पर कब्जा किए हुए हैं। इनके अलावा 29 और अतिक्रमण भी चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें मुआवजा देकर हटाया जाएगा।
कब्जा नहीं हटाने पर करनी पड़ी कार्रवाई एसडीएम राहुल सिलाड़िया ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दी गई थी। खुद से कब्जा नहीं हटाने पर कार्रवाई करनी पड़ी। जिन घरों की बाउंड्री गिराई गई है, वहां के लोगों में नाराजगी देखी गई।
1 साल में करीब 50% काम हुआ पूरा आरओबी का निर्माण दो साल में पूरा किया जाना है। एक साल में करीब 50% काम हो चुका है। सेतु निगम के पास अब एक साल का समय बचा है।
अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दी गई थी।