शुभमन गिल
राजस्थान को मात देने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि यह इस सीजन गुजरात टाइटंस की लगातार चौथी जीत है। राजस्थान को हराने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर अच्छा स्कोर लगाया, पहले 3-4 ओवर में रन बनाना आसान नहीं था। साई और बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह कमाल की थी। उनकी टीम हफ्ते के किसी भी दिन 220 रन बना सकती है और फिर उनके तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को खत्म किया।
टीम में कई मैच विनर होने पर कप्तान बोले, अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह उनके लिए एक अच्छी समस्या है। उनके पास इस वक्त एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है। वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा जब आपके पास राशिद जैसे गेंदबाज होते हैं तो यह कप्तान का काम आसान हो जाता है।
साई सुदर्शन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
इस मैच में 82 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए साई सुदर्शन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। POTM अवॉर्ड मिलने के बाद सुदर्शन ने कहा कि, आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें उनको शुरुआत से ही लय की जरूरत होती है। टीम की जीत में योगदान देना हमेशा उनके लिए खुशी की बात होती है। वह अपनी पारी को अंत तक तक ले जाना चाहते थे। वह हमेशा यह देखने की कोशिश करते हैं कि वह टीम के लिए और क्या बेहतर कर सकते हैं, अपनी जागरूकता और स्किल को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें
RCB vs DC Aaj Ka Match Kaun Jitega: आरसीबी या दिल्ली कौन मारेगा बाजी, जानें किसका पलड़ा भारी
IPL Playoffs Scenario: गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के करीब, राजस्थान रॉयल्स की टीम रसातल में पहुंची
Latest Cricket News