Wednesday, May 21, 2025
Wednesday, May 21, 2025
Homeस्पोर्ट्सRR vs GT: इस फॉर्मूले के साथ बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम,...

RR vs GT: इस फॉर्मूले के साथ बनाएं अपनी ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान और उप्कप्तान – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
RR vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अब तक शानदार खेल दिखाया है। उनकी टीम 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से खेला था, जहां उन्होंने 39 रन से जीत दर्ज की थी। वो इस मैच में भी अपने इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

राजस्थान की बात करें तो उनके लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। 9 मैच में 2 जीत और 7 हार के साथ RR की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। राजस्थान को पिछले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। रियान पराग की टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस मुकाबले के लिए संभावित ड्रीम11 टीम क्या हो सकती है।

तीन बल्लेबाज और दो ऑलराउंडर्स को करें टीम में शामिल

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की संभावित ड्रीम11 टीम की बात करें तो विकेटकीपर के लिए आप जोस बटलर और ध्रुव जुरेल को चुन सकते हैं। बल्लेबाज के रूप में आप यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को मौका दे सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर रियान पराग और वानिंदु हसरंगा को टीम में रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा को आप चुन सकते हैं।

  • विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, जोस बटलर
  • बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
  • ऑलराउंडर: रियान पराग, वानिंदु हसरंगा
  • गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा
  • कप्तान: साई सुदर्शन उपकप्तान: शुभमन गिल

RR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जहां GT का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गुजरात ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं राजस्थान को गुजरात के खिलाफ एकमात्र जीत साल 2023 में मिली थी।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर, भारतीय टी20 टीम में वापसी को लेकर कही ऐसी बात

RR vs GT Predicted XI: राजस्थान की टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular