Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशRTE के तहत फर्स्ट राउंड में 71381 का सेलेक्शन: 27 दिसंबर...

RTE के तहत फर्स्ट राउंड में 71381 का सेलेक्शन: 27 दिसंबर को होगा स्कूलों का आवंटन, 1 जनवरी से शुरू होगा सेकेंड राउंड एडमिशन – Lucknow News



यूपी में RTE के तहत फर्स्ट राउंड दाखिले में 27 दिसंबर को होगा स्कूलों का आवंटन।

यूपी में राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले चरण की लॉटरी मंगलवार को जारी कर दी गई। इसमें 71 हजार 381 बच्चों को सीट मिली है। इनको स्कूलों का आवंटन 27 दिसंबर को कराकर प्रवेश द

.

RTE के तहत पहले चरण के आवेदन 1 से 19 दिसंबर तक लिए गए थे। जबकि 20 से 23 दिसंबर के बीच BSA की ओर से आवेदन पत्रों का सत्यापन किया गया था। मंगलवार को लॉटरी जारी की गई। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार पहले चरण में 1 लाख 32 हजार 446 बच्चों के आवेदन हुए थे। इसमें से 102058 के आवेदन सही पाए गए हैं। इसमें से 71381 को सीट अलॉट हुई है।

1 जनवरी से शुरू होगा सेकेंड राउंड एडमिशन

समग्र शिक्षा के उप निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को स्कूलों का आवंटन कर BSA अपने जिलों में बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के आवेदन पहली से 19 जनवरी के बीच, आवेदन का सत्यापन 20 से 23 जनवरी तक, सीट आवंटन 24 जनवरी व विद्यालय आवंटन 27 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार RTE की आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में मार्च में ही पूरी की जाएगी। ऐसे में एक अप्रैल से इन बच्चों की भी पढ़ाई शुरू हो सकेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular