न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी और रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दूसरी बार ICC वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल हो जाती है तो एक नया इतिहास बन जाएगा।
भारत की किससे होगी टक्कर?
दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना 5वां फाइनल मुकाबला खेलेगा और उसके पास तीसरी बार चैंपियन बनने का मौका होगा। साल 2002 में टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था जबकि 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। अगर फाइनल में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका से मुकाबला होता है, तो पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आज तक भारत और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना नहीं हुआ है। हालांकि पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थी और तब भारत ने जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया था।
दूसरी तरफ, अगर न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाती है, तो 25 साल बाद ऐसा होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की किस टीम से टक्कर होती है।
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। इसके साथ ही तय हो गया कि फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार जाती तो फिर फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाता। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की तारीख 9 मार्च तय है। फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें:
SA vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए साउथ अफ्रीका से पार पाना नहीं होगा आसान, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
SA vs NZ: सेमीफाइनल में कप्तान की होगी वापसी! क्या बदल जाएगी न्यूजीलैंड की भी प्लेइंग इलेवन?
Latest Cricket News