साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
SA vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है जबकि साउथ अफ्रीका ने 3 में से मैच अपने नाम किए जबकि एक मैच बारिश में धुल गया। अब दोनों टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए लाहौर में आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों का वनडे में कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड…
हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 73 वनडे मैच अब तक खेले गए हैं। इस दौरान साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। साउथ अफ्रीका ने 42 बार न्यूजीलैंड को हराया है जबकि कीवी टीम सिर्फ 26 मैच ही जीतने में सफल रही है। 5 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर साउथ अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा। हालांकि ICC वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ी है।
ICC टूर्नामेंट में NZ का रिकॉर्ड शानदार
ICC वनडे टूर्नामेंट में दोनों टीमें 11 बार आपस में भिड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों की सिर्फ 2 बार भिड़ंत हुई है। इसमें दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं। वहीं, वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें कीवी टीम ने 6 जीते हैं जबकि अफ्रीकी टीम सिर्फ 3 बार बाजी मारने में सफल रही है।
ICC नॉकआउट मैचों में भी न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच 2 ICC नॉकआउट मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है। ICC वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल और फिर ICC वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात दी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश।
यह भी पढ़ें:
NZ vs SA: कब, कहां और कैसे देखें साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल, ये है सबसे आसान तरीका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
Latest Cricket News