Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सSA vs NZ: सेमीफाइनल में कप्तान की होगी वापसी! क्या बदल जाएगी...

SA vs NZ: सेमीफाइनल में कप्तान की होगी वापसी! क्या बदल जाएगी न्यूजीलैंड की भी प्लेइंग इलेवन? – India TV Hindi


Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

SA vs NZ Playing 11: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी। पिछले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की सेवाएं नहीं मिल पाई थी। टोनी जोर्जी भी 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। दोनों खिलाड़ियों ने बीमारी की वजह से पिछला मैच मिस कर दिया था। हालांकि 3 दिन के आराम के बाद अब दोनों खिलाड़ियों के फिट होने की उम्मीद है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टेम्बा बावुमा का खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। हाालंकि टोनी डी जोर्जी को एक फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह पिछले मैच में वापसी करने वाले हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में क्लासेन के प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहने की पूरी उम्मीद है। वहीं, बावुमा की टीम में एंट्री होने से ट्रिस्टन स्टब्स को बाहर जाना पड़ सकता है।

डेवोन कॉनवे का हो सकता है कमबैक

न्यूजीलैंड की टीम में बदलाव की ज्यादा गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। डेवोन कॉनवे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। कॉनवे का नाम अगर 11 खिलाड़ियों में शामिल होता है तो फिर डेरिल मिचेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। मिचेल की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें 2 मैच खेलने का मौका अब तक मिला है और दोनों ही मैचों में वह बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश।

न्‍यूजीलैंड: केन विलियमसन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन।

SA vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच डिटेल्स

  • तारीख: 5 मार्च 2025, बुधवार
  • वेन्यू: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • समय: 2 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार)

SA vs NZ की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका की संभावित प्‍लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रयान रिकेलटन, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग 11: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, काइल जैमीसन। 

यह भी पढ़ें:

NZ vs SA: कब, कहां और कैसे देखें साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल, ये है सबसे आसान तरीका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular