साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। इस अहम मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका टीम के लिए अच्छी खबर आई है। टीम का धाकड़ बल्लेबाज पूरी तरह से ठीक हो गया है।
साउथ अफ्रीका के उप-कप्तान एडेन मारक्रम चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल से पहले फिट हो गए हैं। मारक्रम को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका नॉकआउट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन अब टीम के लिए राहत भरी खबर आई है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि एडेन मारक्रम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
कप्तान की भी हो सकती है वापसी
कप्तान टेम्बा बावुमा के भी सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो पिछला मैच नहीं खेले थे। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप बी मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह मारक्रम ने कप्तानी संभाली थी। हालांकि कुछ देर बाद फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए और मैदान के बाहर चले गए। उनकी जगह हेनरिक क्लासेन कप्तानी करते नजर आए। मारक्रम बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सके थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच अपने नाम किए जबकि एक मैच बारिश में धुल गया। अब टीम की कोशिश न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाने की होगी।
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश।
Latest Cricket News