Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सSA vs PAK: बाबर आजम के लिए 18 साल का गेंदबाज बना...

SA vs PAK: बाबर आजम के लिए 18 साल का गेंदबाज बना सबसे बड़ी मुसीबत – India TV Hindi


Image Source : GETTY
बाबर आजम: 19 साल के गेंदबाज का तीनों फॉर्मेट में बने शिकार।

Babar Azam OUT All Three Formats Against Kwena Maphaka: बाबर आजम के लिए साल 2025 की शुरुआत बल्ले से थोड़ा बेहतर जरूर हुई है, जिसमें वह न्यूलैंड्स के केपटाउन स्टेडियम में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की पहली पारी में 58 रन जरूर बनाने में कामयाब हुए। बाबर को इस पारी में ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब के चोटिल होने के बाद ओपनिंग करने उतरना पड़ा जिसके बाद उन्होंने 127 गेंदों का सामना करने के साथ अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए। हालांकि बाबर अपनी पारी को आगे बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सके और तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में उन्हें अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाबर के लिए क्वेना मफाका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद एक बड़ी मुसीबत बनते जा रहे हैं।

वनडे और टी20 के बाद अब टेस्ट में भी बाबर बने क्वेना का शिकार

बाबर आजम के लिए साल 2024 बल्ले से तीनों ही फॉर्मेट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था जिसमें उन्हें पाकिस्तान टीम की कप्तानी से भी पूरी तरह से हाथ धोना पड़ा था। वहीं अब नए साल की शुरुआत होने के साथ बाबर से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। केपटाउन टेस्ट में बाबर अपनी नजरें पूरी तरह से जमा चुके थे लेकिन क्वेना ने उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेरने का काम किया। बाबर को टेस्ट में अपना शिकार बनाने से पहले क्वेना उन्हें वनडे और टी20 में भी पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं। ऐसे में 18 साल के क्वेना अब बाबर आजम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा सिरदर्द बनते हुए नजर आ रहे हैं। बाबर को क्वेना ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल में अपना शिकार बनाया जब उन्होंने डक पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसके बाद वनडे में क्वेना ने बाबर को आउट किया वहीं अब टेस्ट में अपने पहले विकेट के तौर पर मफाका ने बाबर को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

साउथ अफ्रीका की स्थिति काफी मजबूत

केपटाउन टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो उसमें मेजबान साउथ अफ्रीका की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पारी में जहां 615 रनों का विशाल स्कोर बना दिया तो वहीं तीसरे दिन के खेल में लंच के समय तक पाकिस्तान टीम के 6 विकेट सिर्फ 155 के स्कोर तक हासिल कर लिए थे। ऐसे में अफ्रीकी टीम के पास इस मुकाबले को पारी से जीतने का भी शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने कर दी बड़ी भूल, अब खतरे में आई जीत की दावेदारी

WTC Final में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular