Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Homeस्पोर्ट्सSA vs PAK: रिकेलटन-बावूमा के शतक ने 11 साल पुराना इतिहास दोहराया...

SA vs PAK: रिकेलटन-बावूमा के शतक ने 11 साल पुराना इतिहास दोहराया – India TV Hindi


Image Source : AP
साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: रिकेलटन-बावूमा के शतक ने दोहराया 11 साल पुराना इतिहास।

SA vs PAK Cape Town Test: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच न्यूलैंड्स केपटाउन के मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान अफ्रीकी टीम के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज रेयान रिकेलटन जहां 176 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावूमा के बल्ले से भी 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली। दोनों के इस शतक के चलते 11 साल के बाद न्यूलैंड्स के मैदान पर इतिहास को दोहराते हुए देखा गया।

बावूमा-रिकेलटन ने बने इस खास क्लब का हिस्सा

केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम ने लंच के समय तक 72 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद रेयान रिकेलटन और तेंबा बावूमा के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 235 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं साल 2013 के बाद न्यूलैंड्स के मैदान पर ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में 2 बल्लेबाज शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान टीम के यूनिस खान और असद शफीक ने साल 2013 में इसी स्टेडियम में पहले दिन के खेल में शतक लगाया था, जिसमें यूनिस खान के बल्ले से 111 रन देखने को मिले थे तो वहीं असद शफीक ने नाबाद 111 रन बनाए थे।

तेंबा बावूमा घर पर एक सीजन में 500 प्लस टेस्ट रन बनाने वाले बने पांचवें अफ्रीकी कप्तान

अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावूमा का इस बार घरेलू सीजन में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है जिसमें वह एक होम सीजन में साउथ अफ्रीका के लिए 500 प्लस रन बनाने वाले 5वें अफ्रीकी टीम के कप्तान बन गए हैं। बावूमा ने अब तक 72 के औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें अभी और इजाफा होने की उम्मीद की जा सकती है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर फाफ डू प्लेसिस का नाम है जिन्होंने साल 2017-18 के होम सीजन में कुल 600 रन बनाए थे। वहीं रिकेलटन और बावूमा के बीच हुई 235 रनों की साझेदारी ये साउथ अफ्रीका के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ये भी पढ़ें

SA vs PAK: पाकिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, मैदान से सीधे स्ट्रेचर पर अस्पताल भेजा गया खिलाड़ी

IND vs AUS: सिडनी में पर्थ की कहानी दोहरा सकती है टीम इंडिया, क्या होगी दूसरे दिन की रणनीति

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular