Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeबॉलीवुडsalim khan reveals that his in laws used to call him shankar...

salim khan reveals that his in laws used to call him shankar | सलीम खान को शंकर बुलाते थे ससुराल वाले: सलमा की नानी ने दिया था ये नाम, साल 1964 में की थी दोनों ने शादी


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में अपनी लव स्टोरी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उनकी वाइफ का नाम शादी से पहले सुशीला चरक था। और शादी के बाद उनका नाम सलमा हो गया था। सलीम खान ने बताया कि शादी के बाद उनका नाम भी शंकर हो गया था।

सलीम खान ने बताया कैसे पड़ा शंकर नाम

सलीम खान से अरबाज खान के शो में एक सवाल पूछा गया था कि उनका नाम शंकर कैसे पड़ा था? जिसका जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा- मेरे और सलमा के बारे में जब उनके घर पर पता चला था तो जो उनकी नानी थीं वो मुझे काफी सपोर्ट करती थीं।

शंकर नाम से फेमस हो गए थे सलीम खान

शंकर नाम से फेमस हो गए थे सलीम खान

सलमा की नानी ने दिया था शंकर नाम

सलीम खान ने आगे कहा- सलमा की नानी उस घर में इकलौती थीं जो मुझसे बात करती थीं। पता नहीं क्यों और किस वजह से पर वो मुझे शंकर कहती थीं। जब भी मैं उनके घर जाता था तो वो मुझे कहती थीं मेरा शंकर आया है।

साल 1964 में की थी सुशीला चरक से शादी, सुशीला ने शादी के बाद नाम बदल कर सलमा कर लिया था।

साल 1964 में की थी सुशीला चरक से शादी, सुशीला ने शादी के बाद नाम बदल कर सलमा कर लिया था।

जब मैं जाता था तो वो कहती थीं शंकर आया है

सलीम खान ने बताया- सलमा की नानी की उम्र उस समय लगभग 92 साल थी। एक बार वो काफी बीमार हो गई थीं तो मुझे नानी से मिलने के लिए बुलाया गया था। तब वो कोमा जैसी सिचुएशन में थीं। वो लगभग जा चुकी थीं। मैं उनसे अपने उसी अंदाज में मिला था। मैनें जाकर कहा- आजी आपका शंकर आ गया है। मैंने आजी को दो बार आवाज लगाई, तो वो उठीं नहीं तो सबको लगने लगा था कि नानी चल बसीं, लेकिन जब मैने तीसरी बार बोला आजी आपका शंकर आया है। तो वो ये सुनकर तुरंत उठकर बैठ गईं।

शंकर नाम से फेमस हो गया था- सलीम

सलीम ने कहा- इसके बाद मैं शंकर नाम से फेमस हो गया था। हालांकि इसके 6 महीने बाद सलमा की नानी का देहांत हो गया था।

सलीम खान और सलमा के 4 बच्चे हैं

सलीम खान और सलमा के 4 बच्चे हैं

साल 1964 में की थी सलमा से शादी

बता दें, सलीम और सलमा ने साल 1964 में शादी की थी। दोनों के 4 बच्चे- सलमान खान, अरबाज खान, अल्विरा खान और सोहेल खान हैं। सलीम खान ने साल 1981 में एक्ट्रेस हेलेन के साथ दूसरी शादी की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular