Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
HomeबॉलीवुडSalman did not get Ghajini because of Pradeep Rawat | प्रदीप रावत...

Salman did not get Ghajini because of Pradeep Rawat | प्रदीप रावत की वजह से सलमान को नहीं मिली गजनी: डायरेक्टर से कह दिया था- बहुत गुस्सा करता है, सलमान बोले- मिलेगा तो पूछूंगा मैंने कब गुस्सा किया


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान जल्द ही एआर मुरुगदास के साथ सिकंदर में नजर आने वाले हैं, हालांकि इससे पहले वो इनके डायरेक्शन में फिल्म गजनी कर सकते थे, जो बाद में आमिर खान को मिली थी। अब सलमान ने बताया है कि एक्टर प्रदीप रावत के एक बयान के चलते ये फिल्म उनके हाथ से निकल गई थी।

बुधवार को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में फिल्म सिकंदर की प्रेस मीट रखी गई थी। इस दौरान सलमान ने गजनी न मिलने पर प्रदीप रावत को जिम्मेदार ठहराया है। सलमान से पूछा गया था कि क्या वाकई आमिर से पहले आपको गजनी मिली थी। इस पर एक्टर ने कहा, मैंने भी सुना है। मैंने ये प्रदीप से सुना है, हम उसे गजनी बुलाते हैं। वो मेरे दोस्त हैं, हमने 4-5 फिल्में साथ की हैं। उसने एक बार बताया था। उसने कहा था, मुरुगदास (गजनी डायरेक्टर) बहुत अनुशासित है, इतना सिंसियर है, सलमान कैसे काम कर लेगा उसके साथ, सलमान को गुस्सा बहुत आता है।

आगे सलमान ने कहा, मतलब वो मेरे साथ 5 पिक्चरें कर चुका है, उसके बाद वो ये बोलता है। उसके बाद मिला ही नहीं मैं बेचारे से। मिलेगा तो मैं उससे पूछूंगा कि मैं कब गुस्सा हुआ तेरे से।

ये किस्सा सलमान ने सिकंदर के प्रेस मीट में शेयर किया है।

ये किस्सा सलमान ने सिकंदर के प्रेस मीट में शेयर किया है।

कुछ समय पहले प्रदीप रावत ने भी सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि आमिर से पहले गजनी के लिए सलमान पर विचार चल रहा था। उन्होंने बताया है कि जब डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने अपनी तमिल फिल्म गजनी को हिंदी में बनाने का फैसला किया, तो वो सलमान खान को फिल्म में लीड रोल देना चाहते थे। हालांकि जब ए.आर. मुरुगदास ने ये बात प्रदीप रावत को बताई तो उन्हें ये आइडिया पसंद नहीं आया।

प्रदीप रावत ने गजनी में नेगेटिव किरदार निभाया था।

प्रदीप रावत ने गजनी में नेगेटिव किरदार निभाया था।

इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, मुझे लगा कि सलमान एक शॉर्ट टेंपर्ड व्यक्ति हैं और मुरुगदास को हिंदी और इंग्लिश नहीं आती। उस समय उनकी कोई पर्सनालिटी भी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि उनका मानना था कि डायरेक्टर को भाषा के चलते सलमान खान के साथ काम करने में दिक्कत हो सकती थी। इसलिए उन्होंने खुद आमिर के नाम का सुझाव दिया, जिनके साथ वो सरफरोश में काम कर चुके हैं। उनका मानना था कि भाषा न आने पर मुरुगदास को आमिर के साथ काम करने में आसानी होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular