Saturday, May 17, 2025
Saturday, May 17, 2025
HomeबॉलीवुडSalman did not recommend sneha ullal | सलमान ने नहीं की थी...

Salman did not recommend sneha ullal | सलमान ने नहीं की थी ऐश्वर्या की हमशक्ल की सिफारिश: फिल्म में स्नेहा की कांस्टिग को लेकर अर्पिता ने दिया था सुझाव, डायरेक्टर्स ने किया खुलासा


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने स्नेहा उल्लाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि स्नेहा को इसलिए नहीं लिया गया था क्योंकि वह ऐश्वर्या जैसी दिखती थीं। ये सिर्फ एक इत्तेफाक था।

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या स्नेहा को जानबूझकर ऐश्वर्या जैसी दिखने की वजह से लिया गया था। इस पर उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं था। राधिका-विनय ने बताया कि स्नेहा को जानबूझकर नहीं चुना गया था। दरअसल, सलमान की बहन अर्पिता खान ने एक दिन कहा कि उनके कॉलेज में एक बहुत खूबसूरत लड़की पढ़ती है। उन्होंने सलाह दी कि उसे ऑडिशन के लिए बुलाया जाए। फिल्म में एक स्कूल गर्ल का किरदार था, जिसके माता-पिता एम्बेसी में काम करते हैं। उसे यूरोप में पली-बढ़ी लड़की जैसा लुक चाहिए था। स्नेहा इस रोल के लिए फिट बैठी।

क्या स्नेहा को ऐश्वर्या जैसी दिखने के लिए चुना गया? डायरेक्टर्स ने साफ कहा- ‘ऐसा कोई प्लान नहीं था। शूटिंग के दौरान कभी-कभी स्नेहा की शक्ल ऐश्वर्या जैसी लगती थी, लेकिन ये हमें कभी बड़ा मुद्दा नहीं लगा। जब फिल्म का प्रमोशन शुरू हुआ और लोग बार-बार तुलना करने लगे, तभी हमें भी फर्क नजर आने लगा। वैसे किसी भी लड़की को ऐश्वर्या जैसी सुंदरता से तुलना मिलना अच्छी बात है।’

स्नेहा उलाल ने क्या कहा था? स्नेहा खुद भी इस मुद्दे पर बोल चुकी हैं। उन्होंने कहा था, ‘मुझे अपनी पहचान पर पूरा भरोसा है। ये तुलना मीडिया और पीआर की स्ट्रैटेजी थी। वरना यह बात इतनी बड़ी ना होती।’

जरीन खान का भी ऐसा ही अनुभव गौरतलब है कि सिर्फ स्नेहा ही नहीं, जरीन खान को भी सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू के बाद कैटरीना कैफ जैसी दिखने पर खूब ट्रोल किया गया था। जरीन ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में ये तुलना उनके लिए खुशी की बात थी, लेकिन बाद में यही बोझ बन गई। इंडस्ट्री में लोग उन्हें घमंडी समझने लगे, जबकि वो तो खुद डरी-सहमी हुई थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular