Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
HomeबॉलीवुडSalman Khan Father Salim Khan; Black Buck Killing | Lawrence Bishnoi |...

Salman Khan Father Salim Khan; Black Buck Killing | Lawrence Bishnoi | सलमान ने ऐसा कुछ नहीं किया जो वो माफी मांगे: पिता सलीम खान बोले- हमने कभी कॉकरोच भी नहीं मारा, धमकियों से हमारी आजादी छिन गई


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘माफी मांगने का मतलब यह कबूल करना है कि मैंने मारा है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा। हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा। हम इन चीजों में यकीन ही नहीं करते।’

सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही। गैंगस्टर लॉरेंस और उसकी गैंग से एक्टर को लगातार मिल रही धमकियों के बीच उनके पिता सलीम खान ने साफ तौर पर कहा कि सलमान के पास माफी मांगने की कोई वजह ही नहीं है, क्योंकि उन्होंने कभी काले हिरण का शिकार किया ही नहीं।

सलीम खान ने इस इंटरव्यू में बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सलमान ने कभी बंदूक इस्तेमाल नहीं की। उन्हें जानवरों से प्यार है।

सलीम खान ने इस इंटरव्यू में बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सलमान ने कभी बंदूक इस्तेमाल नहीं की। उन्हें जानवरों से प्यार है।

ये धमकियां बस जबरन वसूली के लिए हैं: सलीम खान सलीम का कहना है कि सलमान को मिल रही ये धमकियां जबरन वसूली के अलावा कुछ और नहीं हैं। उन्होंने इंटरव्यू में पूछा- ‘सलमान किससे जाके माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है? कितने जानवरों की आपने जान बचाई है?’

उन्होंने आगे कहा, ‘माफी भी उससे मांगी जाती है जिसके साथ आपने गुनाह किया हो, जिसके पैसे खा गए हो। ये तो एक्सटॉर्शन है।’

‘हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की’ इंटरव्यू में अपने बेटे को डिफेंड करते हुए सलीम खान ने आगे कहा- ‘उसने कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है? आपने जांच-पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी इस्तेमाल नहीं की।’

सलीम साहब ने आगे कहा- ‘सलमान ने कहा मैं तो था भी नहीं उस टाइम, उसको नहीं शौक जानवर मारने का.. वो जानवरों से मोहब्बत करता है।’

गैंगस्टर लॉरेंस बीते काफी वक्त से सलमान के पीछे पड़ा है। वो लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

गैंगस्टर लॉरेंस बीते काफी वक्त से सलमान के पीछे पड़ा है। वो लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हमारी आजादी थोड़ी सी कम हो गई है: सलीम खान लगातार मिल रही धमकियों पर सलीम खान ने कहा- ‘पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए सब कर रही है। हमें उनकी बात माननी पड़ रही है। लगातार मिल रही धमकियों के चलते हमारी आजादी थोड़ी सी कम हो गई है। बाकी में ठीक हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’

बाबा की मौत से सलमान को कोई कनेक्शन नहीं इंटरव्यू में सलीम खान ने एसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या का सलमान से कोई कनेक्शन नहीं। उनका मानना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या प्रॉपर्टी विवाद के चलते हुई है।

हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है।

हाल ही में सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है।

शुक्रवार को फिर मिली सलमान को धमकी बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद शुक्रवार को सलमान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के मेंबर बताया है।

यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है।

इस मैसेज में लिखा था- इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे।

अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी है।

सलमान को इन दिनों मुंबई पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी दी हुई है।

सलमान को इन दिनों मुंबई पुलिस ने टाइट सिक्योरिटी दी हुई है।

सलमान ने दुबई से इम्पोर्ट करवाई 2 करोड़ की एसयूवी वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने इस बीच एक नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। चर्चा है कि एक्टर ने दुबई से 2 करोड़ की निसान पेट्रोल एसयूवी इम्पोर्ट करवाई है।

सलमान के पास इससे पहले एक लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल थी। अब उन्होंने सुरक्षा कारणों से यह तीसरी गाड़ी खरीदी है।

………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. धमकियों के बीच BB 18 की शूटिंग करने पहुंचे सलमान:सेट पर कड़ी सुरक्षा; 6 दिन पहले दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी

सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। हालांकि, उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली हैं। सलमान, जो कई सालों से शो होस्ट कर रहे हैं, इन धमकियों से घबराए नहीं हैं। लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खास इंतजाम किए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

2. सलमान खान को फिर धमकी:मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया, कहा- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular