23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जान से मारने की धमकियों के बीच, एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं। पैलेस में भी एक्टर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर कड़ी सुरक्षा की गई है।
पैलेस में अर्पिता खान की शादी भी हो चुकी है
ताज फलकनुमा पैलेस को शानदार तरीके से रोशनी से सजाया गया है। कथित तौर पर, फिल्म क्रू पैलेस पर एक दिन पहले ही पहुंच गया था। क्रू ने शूटिंग की सारी तैयारियां कर ली थीं।
यह पैलेस सलमान के लिए बहुत स्पेशल है। दरअसल, उनकी बहन अर्पिता खान की भी शादी यहीं हुई थी।
नाडियाडवाला संग दे चुके हैं कई हिट फिल्में
फिल्म सिकंदर को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर 2025 में रिलीज होगी।
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं ‘सिकंदर’ से पहले मुरुगदास और सलमान साथ में 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ पर भी काम कर चुके हैं। मुरुगदास उस फिल्म के राइटर थे।
सलमान के पीछे पड़ा है लॉरेंस
लॉरेंस गैंग से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। कुछ समय पहले उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी की गई थी। हाल की में एक्टर के करीबी और NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लॉरेंस गैंग चाहता है कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान राजस्थान के बिश्नोई समाज से माफी मांग लें। काला हिरण शिकार केस अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। तब वहां फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग चल रही थी।