Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
HomeबॉलीवुडSalman said- I had no money, my friend gave me 15 thousand...

Salman said- I had no money, my friend gave me 15 thousand | सलमान बोले- पैसे नहीं थे, दोस्त ने 15 हजार दिए: मनाली में खरीदारी के वक्त जरूरत थी, कहा- स्वार्थी दोस्तों से दूर रहना बेहतर


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने बताया है कि उनकी लाइफ में दोस्तों की खास जगह है। वे आज भी स्कूल के दोस्तों के साथ जुड़े हुए हैं। जरूरत पड़ने एक-दूसरे की मदद भी करते हैं।

सलमान ने यह भी बताया कि जब वे फिल्म सनम बेवफा की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने एक दोस्त से कुछ सामान खरीदने के लिए 15 हजार रुपए लिए थे। उस वक्त यह रकम बहुत बड़ी थी। इसके बाद से उस इंसान के साथ सलमान की दोस्ती आज तक कायम है।

सलमान बोले- कई दोस्त सालों बाद भी मेरे साथ हैं

हाल ही में सलमान अपने भतीजे अरहान खान के शो डंब बिरयानी पर पहली बार पॉडकास्ट में नजर आएं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरे कई दोस्त हैं, जो इतने सालों बाद भी मेरे साथ हैं। यही वह चीज है जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ हासिल करने की जरूरत है। मैं उन्हें अक्सर नहीं देख पाता। लेकिन जब भी हम मिलते हैं, हमारी बॉन्डिंग पहले जैसी ही रहती है। जब भी हमें किसी चीज की जरूरत होती है, तो हम सभी टच में रहते हैं।’

पैसे न होने पर दोस्त ने की थी सलमान की मदद

उन्होंने कहा, ‘फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के दिनों का एक मेरा दोस्त है। जब मैं फिल्म सनम बेवफा कर रहा था तो उसने मुझे 15 हजार रुपए दिए थे। उस वक्त यह बहुत बड़ी रकम थी। हम मनाली में थे और खरीदारी कर रहे थे। मुझे कुछ पसंद आया, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। इस वजह से उसने मुझे पैसे दिए। हम तब से दोस्त हैं।’

सलमान बोले- स्वार्थी दोस्तों से दूर रहना चाहिए

सलमान ने बताया कि उनके एक फोटोग्राफर दोस्त हैं, दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं। लेकिन आज तक साथ काम नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत सारे दोस्त आते हैं और चले जाते हैं। कुछ ऐसे भी दोस्त हैं जो हमेशा आप से कुछ चाहते हैं। उन लोगों को आसपास नहीं होना चाहिए। फ्रेंडशिप में स्वार्थ नहीं होना चाहिए।

हमें उन लोगों को जाने देना चाहिए, जिन्हें हमने कई दूसरे मौके दिए हैं। जब वे नहीं बदलते तो आप उन्हें जाने देते हैं। हालांकि जब भी आप उनसे मिलें तो आपका बिहेवियर नॉर्मल होना चाहिए। उन लोगों के प्रति अपने दिल में कोई बुरी भावना भी नहीं रखनी चाहिए।’

सलमान ने यह भी कहा, ‘कभी मत कहो कि उन्होंने तुम्हें धोखा दिया है। यह आप ही हैं जिन्होंने उन पर इतना भरोसा किया और उन्होंने बस फायदा उठाया। ऐसे लोग भी हैं जो आप पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे और कभी फायदा नहीं उठाएंगे। कुछ लोगों के साथ आपको 20 साल बाद एहसास होता है कि वे आपको इस पूरे समय बेवकूफ बना रहे थे।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular