25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमी अली ने बताया है कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इससे पहले सलमान, सोमी के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि जब सोमी को ऐश्वर्या से उनकी लिंकअप की खबरें मिलीं तो उन्होंने एक्टर से ब्रेकअप करना ही सही समझा।
जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सोमी ने कहा, ‘फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग चल रही थी। एक रोज जब मैंने सलमान को फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। फिर मैंने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को फोन किया और उन्होंने कहा- सलमान अभी आपसे बात नहीं कर सकते क्योंकि वह एक शॉट में बिजी हैं।
यह सुनकर मुझे बहुत अटपटा लगा। मैंने उनसे कहा- अगर वह शॉट दे रहे हैं, तो आप डायरेक्शन क्यों नहीं कर रहे हैं? आप मेरा फोन क्यों उठा रहे हैं?’
सलमान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहती थीं सोमी
सोमी ने आगे कहा, ‘बाद में ऐश्वर्या, सलमान के जिम में आने लगीं, जहां मैं और सलमान साथ रहते थे। सलमान के साथ मैं गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी, जहां हमारा जिम भी था।’
सोमी ने यह भी बताया कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर ऐश्वर्या और सलमान को प्यार हो गया था। उन्होंने कहा, ‘इस बारे में मुझे अंदर के नौकरों से जानकारी मिल रही थी, जो मेरा फेवर करते थे। मैं अपने दिल में जानती थी कि उनका रिश्ता कुछ ऐसा है जो फलने-फूलने वाला है। मैं जानती थी कि मेरे जाने का समय हो गया है।’
2001 में सलमान- ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था
सोमी के इस बयान से पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर सलमान और ऐश्वर्या के बीच करीबियां बढ़ी थीं। फिल्म में उनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों ने 2001 में अलग होने का फैसला किया।
सलमान से अलग होने के बाद 20 अप्रैल 2007 को ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी।