Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
HomeबॉलीवुडSalman would like to play triple role in the remake of 'Sholay'...

Salman would like to play triple role in the remake of ‘Sholay’ | ‘शोले’ की रीमेक में ट्रिपल रोल निभाना चाहेंगे सलमान: इस फिल्म के अलावा एक्टर ने ‘दीवार’ की भी रीमेक करने की इच्छा जताई


19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘शोले’ और ‘दीवार’ की रीमेक बनाने की इच्छा जताई है। फराह खान के साथ बातचीत के दौरान सलमान खान ने कहा कि वो फिल्म ‘शोले’ में ट्रिपल भूमिका निभाना चाहते हैं।

पिछले दिनों डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ की रिलीज को लेकर सलमान खान काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री सीरीज का प्रमोशनल वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में फराह खान सलमान खान से सवाल पूछती नजर आ रही हैं।

फराह खान ने सलमान खान से पूछा कि अगर उन्हें सलीम-जावेद की किसी फिल्म का रीमेक बनाना होगा तो वो किस फिल्म का बनाएंगे? इसपर सलमान खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शोले’ और ‘दीवार’ का नाम लिया। जब फराह खान ने पूछा कि जय या वीरू में से कौन सा किरदार निभाना चाहेंगे? सलमान खान ने चुटकी लेते हुए कहा- मैं जय-वीरू और गब्बर का भी किरदार निभा सकता हूं।

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म ‘शोले’ साल 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट की थी। यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘दीवार’ भी 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की लीड भूमिका थी। दोनों फिल्में सलीम-जावेद ने लिखी थी।

वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। इस फिल्म में सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर आएगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular