Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
HomeबॉलीवुडSalman's co-star Rambha wants to make an acting comeback | एक्टिंग कमबैक...

Salman’s co-star Rambha wants to make an acting comeback | एक्टिंग कमबैक करना चाहती हैं सलमान की को-स्टार रहीं रंभा: पति ने प्रोड्यूसर से की फिल्म की सिफारिश, 2000 करोड़ की मालकिन हैं 90 के दशक की एक्ट्रेस


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बंधन, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रंभा फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं। बीते कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर रंभा के कमबैक के लिए उनके पति ने एक प्रोड्यूसर से सिफारिश भी की है।

हाल ही में एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान तमिल सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर कलईपलु एस. थानू ने खुलासा किया है कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात रंभा के पति इंद्रकुमार से मुलाकात हुई थी। इंद्रकुमार ने उनसे पत्नी रंभा के लिए फिल्म बनाने की मांग की है। फिल्ममेकर ने कहा, रंभा के पास 2000 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। उनके पति एक बड़े बिजनेसमैन हैं। उन्होंने मुझसे उनके लिए एक फिल्म के लिए मौका मांगा है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मैं उनके लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट तैयार करूंगा।

जल्द रियलिटी शो में नजर आएंगी रंभा

रंभा जल्द ही साउथ टीवी शो विजय टीवी के डांस रियलिटी शो जोड़ी- आर यू रेडी में बतौर जज नजर आने वाली हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस मानदा मायिलाडा और जोड़ी नंबर 1 जैसे रियलिटी शो जज कर चुकी हैं।

15 साल की उम्र में रखा था फिल्मों में कदम, सलमान के साथ 2 फिल्में कीं

रंभा को कम उम्र से ही अभिनय में दिलचस्पी थी। एक बार स्कूल फंक्शन में रंभा ने प्ले में हिस्सा लिया था। इस प्रोग्राम में साउथ के मशहूर डायरेक्टर हरिहरन भी शामिल हुए थे। परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर हरिहरण ने 15 साल की रंभा को मलयाली फिल्म सरगम में कास्ट किया था। पहली ही फिल्म से मिली कामयाबी के बाद रंभा ने पढ़ाई छोड़ दी और कई बड़ी साउथ फिल्मों में काम किया।

साउथ सिनेमा में पहचान बनाने के बाद रंभा ने 1995 की फिल्म जल्लाद से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आगे वो जंग, बेटी नंबर 1, घरवाली बाहरवाली जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। रंभा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वां से मिली थी। इसके अलावा वो सलमान के साथ बंधन में भी काम कर चुकी हैं।

शादी के बाद छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री

रंभा ने साल 2010 में कनाडा के बिजनेसमैन इंद्रकुमार से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया और टोरंटो जाकर बस गईं। इस शादी से रंभा को दो बच्चे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular