Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
HomeबॉलीवुडSamantha gave an update about her health | सामंथा ने अपनी हेल्थ...

Samantha gave an update about her health | सामंथा ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया अपडेट: बोलीं- इस सिचुएशन में हेल्पलेस फील करती हूं, मेरे दुश्मन को भी न हो ये बीमारी


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर बात की। सामंथा पहले भी कई बार अपनी लाइलाज बीमारी मायोसिटिस का जिक्र कर चुकी हैं। इसी बीच उन्होंने बताया कि वह इस बीमारी का इलाज किस तरह से कर रही हैं।

सामंथा ने हेल्थ को लेकर दिया अपडेट

सामंथा रुथ प्रभु ने फूडफार्मर को इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस से उनकी हेल्थ के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में सामंथा ने कहा, ‘जब मुझे अपनी ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला, तो मैं अपनी हेल्थ के साथ बहुत लापरवाह थी और बिल्कुल अकेली थी। मुझे नहीं पता था कि कहां से शुरुआत करनी है। जब आप बीमार होते हैं तो आपको एक हफ्ते के लिए दवाई मिल जाती है और आपको लगता है कि बस अब आप ठीक हो जाएंगे। क्योंकि पूरी लाइफ में हम ऐसे ही देखते हैं कि बीमारी चाहे जो भी हो, बस एक हफ्ते के लिए दवाई लेते हैं। हालांकि, अब मेरे साथ ऐसा नहीं है। यह पुरानी बीमारी है, और साथ ही यह लाइलाज है। जब मुझे बताया जाता था कि यह पूरी लाइफ ऐसे ही रहेगी, या इससे भी खराब हालत हो जाएगी। तो यह मेरे लिए ऐसा समय था जब मुझे बहुत गुस्सा आता था, मेरे सामने मेरी पूरी लाइफ थी। सब कुछ थम सा जाता है। मैं अपने आप को इस सिचुएशन में हेल्पलेस फील करती थी।’

यह बीमारी किसी दुश्मन को भी न हो- सामंथा

सामंथा ने बताया कि जब लोगों को उनकी बीमारी के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जैसे ही लोगों को मेरी बीमारी के बारे में पता चला तो सभी ने सिर्फ मुझसे यही सवाल पूछा कि अब एक्टिंग का क्या होगा। तुम्हारे पास प्लान बी क्या है। मुझे लोगों के इस सवाल पर बहुत गुस्सा आता था। मैं कहती थी, मेरे पास कोई प्लान बी नहीं है, मुझे सिर्फ एक्टिंग ही करनी है। मैं यही चाहती हूं कि यह बीमारी किसी दुश्मन को भी न हो।

आखिरी बार सिटाडेल हनी बनी में नजर आईं एक्ट्रेस

सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में नजर आई थीं। सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में थे। राज और डीके के निर्देशन में बनी सीरीज में सामंथा एक जासूस की भूमिका में नजर आई थीं। ‘सिटाडेल हनी बनी’ का प्रीमियर 7 नवंबर 2024 को हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular