Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
HomeबॉलीवुडSamarth Gupta spoke on the allegations of affair with co star aditi...

Samarth Gupta spoke on the allegations of affair with co star aditi sharma | अफेयर के आरोप पर बोले सामर्थ गुप्ता: ​​​​​​​अपोलीना एक्ट्रेस अदिति के पति का आरोप- 4 महीने पहले शादी हुई, रंगे हाथ पकड़ा तो तलाक मांग रही हैं


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपोलीना और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रहीं अदिति शर्मा पर उनके पति अभिनीत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनीत का आरोप है एक्ट्रेस अदिति ने 4 महीने पहले नवंबर 2024 में उनसे शादी की थी। लेकिन जब उन्होंने अदिति को को-स्टार सामर्थ गुप्ता के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो उन्होंने शादी को अमान्य बताते हुए तलाक और 25 लाख रुपए की डिमांड करना शुरू कर दिया है। अब अफेयर की खबरों पर अपोलीना एक्टर सामर्थ ने सफाई दी है। उनका कहना है कि ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

हाल ही में सामर्थ गुप्ता ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा है, मैं अपने होमटाउन आया हुआ हूं और मैं सोशली बहुत एक्टिव नहीं हूं। मेरी मम्मा ने मुझे ये बातें बताईं। एक परिवार के रूप में हम मानसिक रूप से परेशान हैं, क्योंकि मेरे पिता के साथ कुछ हेल्थ कंडीशन हैं। उन्हें 2 साल पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। हमारे परिवार के सामने पहले ही कई मुश्किलें हैं।

अफेयर के आरोप पर सामर्थ ने कहा, ये कहानी सुनने के बाद में खुद हिला हुआ हूं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब हमारे परिवार को कुछ परेशान करता है तो उससे हमें भी फर्क पड़ता है। ये आरोप झूठे हैं। हमें कभी नहीं पकड़ा गया, जैसा वो बता रहा है। हम साथ में काम करते हैं। हम एक्टर्स हैं। ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री जो दिखती है, लोग उसी पर यकीन करते हैं।

सामर्थ ने कहा है, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हम अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। दूसरी बाद ये है कि एक प्रोफेशन होने के नाते हम 24 घंटे साथ रहते हैं, हम परिवार बन जाते हैं। ये सिर्फ उसके साथ नहीं है। जो शख्स मेरे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो मेरे बड़े भाई हैं, सबसे मेरा ऐसा ही रिश्ता है।

हमने अदिति का इमोशनल ब्रेकडाउन होते देखा है- सामर्थ

अदिति और अभिनीत पर सामर्थ ने कहा है, हमने सेट पर अदिति का इमोशनल ब्रेकडाउन होते देखा है। हमने उसे रोते हुए देखा है। यहां तक की हमारे क्रिएटिव्स ने भी उसे रोता देखा है। हम उससे पूछते थे कि क्या हुआ है। उसने कहा, मेरे पति। वो इसे दुनिया से प्राइवेट रखना चाहती है, लेकिन हमारे साथ उसने सारी बातें शेयर की हैं। वो (अभिनीत) सेट पर भी आता है और यहां तक की वो उसे परेशान भी करता है। उसने (अदिति) बताया है कि वो उसे टॉर्चर और ट्रॉमेटाइज करता है।

बातचीत के दौरान सामर्थ ने उस घटना का भी जिक्र किया, जब एक बार अभिनीत बिना इजाजत उनके मेकअप रूम में घुस आया था। सामर्थ ने कहा, मेरा बर्थडे 20 जनवरी को था। वो बिना इजाजत के मेरे मेकअप रूम में आ गया था। आप सोच सकते हैं कि ये कितना गलत है। वो मुझसे बात करने आया था, लेकिन उस समय मैं उस बारे में बात करने की स्थिति में नहीं था। मैं मानसिक रूप से थका हुआ था। उसने कहा कि मैं उसका पति हूं। मैंने कहा, ग्रेट मुझे पता नहीं था। मैंने कहा कि हम सिर्फ दोस्त हैं, इंसान होने के नाते अगर आप किसी को दुखी देखते हैं तो जाहिर है आप उससे परेशानी पूछते ही हैं।

बातचीत में सामर्थ ने बताया है कि अदिति के पति को उनसे ही नहीं बल्कि अदिति के दूसरे को-एक्टर्स से भी परेशानी है। सामर्थ ने कहा कि अभिनीत, अदिति की लोकेशन ट्रेक करता है, इस बात का सबूत खुद अदिति ने उन्हें दिखाया था।

अभिनीत ने अदिति की मां के साथ किया था बुरा व्यवहार

सामर्थ ने बताया है, मार्च में हम सभी क्लोजर डिनर के लिए मिले थे। अभिनीत घर आया और उसने मुझसे कहा, भाई तू यहां क्या कर रहा है। मैंने कहा हम डिनर कर रहे हैं। उसने मुझसे कहा, तुम यहां क्यों हो, तुम्हें जाना पड़ेगा। वो बहुत रूड था। उसे ये तक नहीं पता कि गेस्ट से कैसे बिहेव करते हैं। उसने अदिति की मां के साथ भी बदतमीजी की थी।

क्या था अभिनीत का आरोप

हाल ही में अभिनीत कौशिक के लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में कहा है, अभिनीत और अदिति ने 12 नवंबर 2024 को सीक्रेट शादी की थी। अदिति के कहने पर इसे सीक्रेट रखा गया था। उन्होंने गोरेगांव स्थित घर में शादी की और फिर 5बीएचके अपार्टमेंट किराए पर लेकर साथ रहने लगे। वो बीते 4 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

आगे राकेश ने कहा, सब कुछ ठीक चल रहा था, अदिति ने अभिनीत को एक बाइक भी गिफ्ट की थी। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान भी वो उनसे मिलने गया था। कोई उनकी शादी के बारे में नहीं जानता था।

अदिति के तथाकथित पति अभिनीत कौशिक ने भी इंडिया फोरम से बातचीत में कहा है, अदिति के सभी करीबी हमारे बारे में जानते थे। मैं उसके मैनेजर की तरह रहता था, लेकिन मैं अब वाकई उसका सारा काम संभालता हूं। वो शादी के लिए डेढ़ साल से मेरे पीछे पड़ी थी। मैं उससे कहता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। शुरुआत में मैं शादी के लिए एक्साइटेड था, लेकिन समय के साथ चीजें बदल गई थीं। डेढ़ साल बाद वो दबाव बनाने लगी और हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली।

आगे अभिजीत ने कहा, उसने शर्त रखी थी कि करियर की खातिर हमें इस शादी को राज रखना है। मैंने अपने पार्टनर के लिए सारी बातें मान लीं। हमने घर में उसके और मेरे भाई-बहनों, पेरेंट्स, पंडित जी के सामने सारे रीति-रिवाजों से शादी की। मेरे पास इस शादी के 1000 फोटोज हैं। वो उस समय अपोलीना शो की शूटिंग शुरू कर रही थी। उस शो की प्रोड्यूसर करिश्मा को इस बारे में पता चल गया था।

आरोप- अदिति को एक्टर के साथ रंगे हाथों पकड़ा

बातचीत में अभिनीत के लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने बताया है कि एक बार अभिनीत ने अदिति को समर्थ गुप्ता (अपोलीना को-स्टार) के साथ घर में रंगे हाथ पकड़ा था। एक बार अभिनीत पुणे गए थे, तब अदिति ने समर्थ को घर बुलाया था। बिल्डिंग में म्यूचल फ्रैंड्स ने जब इसकी जानकारी दी, तब अभिनीत लौटा। इसके बाद पुलिस बुलाई गई थी। जब बाद में अदिति के पेरेंट्स को बुलाया गया तो अदिति ने कहा कि उनकी शादी मान्य नहीं है। ये एक मोक ट्रायल था।

समर्थ और अदिति टीवी शो अपोलीना में को-स्टार हैं।

समर्थ और अदिति टीवी शो अपोलीना में को-स्टार हैं।

अब अदिति तलाक की मांग कर रही हैं। कल ही दोनों की लीगल टीम को बात करने के लिए बुलाया गया था, जहां अदिति ने अभिनीत से 25 लाख रुपए की डिमांड की है। दोनों ने घर छोड़ दिया है, जहां पहले साथ रह रहे थे। वहां मारा-मारी भी हो गई थी। अदिति के पिता ने अभिनीत पर हाथ उठाया था। बीच-बचाव में अदिति को भी लगी है।

अदिति शर्मा खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

अदिति शर्मा खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular