Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
HomeबॉलीवुडSamrat Mukherjee Arrested in Car Accident; Rani Mukerji Kajol Cousin clarifies confusion|...

Samrat Mukherjee Arrested in Car Accident; Rani Mukerji Kajol Cousin clarifies confusion| Kolkata Police | एक्सीडेंट केस में बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी गिरफ्तार: कन्फ्यूजन पर रानी मुखर्जी और काजोल के भाई ने दी सफाई- वो मैं नहीं कोई दूसरा एक्टर है


3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पहली तस्वीर बंगाली एक्टर सम्राट मुखर्जी की है जो एक्सीडेंट केस में गिरफ्तार हुए। दूसरी तस्वीर बॉलीवुड एक्टर सम्राट मुखर्जी की है जो काजोल के भाई हैं और मुंबई में रहते हैं।

इंडस्ट्री में चर्चा थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल के कजन सम्राट मुखर्जी को कोलकाता पुलिस ने एक एक्सीडेंट के केस में गिरफ्तार कर लिया है। अब एक्टर ने खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई दी है।

टाइम्स एंटरटेनमेंट से बात करते हुए सम्राट ने कहा- ‘मैं लोगों को बता-बता कर थक गया हूं। मेरा कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ। जिसका एक्सीडेंट हुआ वो सम्राट मुखर्जी नाम के दूसरे बंगाली एक्टर हैं, जो कोलकाता में रहते हैं। मैं मुंबई में अपने परिवार के साथ एक दम सुरक्षित हूं।’

बहन काजोल और तनीषा समेत बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ सम्राट मुखर्जी (बीच में)।

बहन काजोल और तनीषा समेत बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ सम्राट मुखर्जी (बीच में)।

दरअसल, मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी कोलकाता के बेहाला इलाके में सम्राट मुखर्जी नाम के एक बंगाली एक्टर की कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।

एक्सीडेंट के बाद जहां 29 साल के उस बाइक सवार को हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं कार चला रहे सम्राट मुखर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद एक सा नाम होने के चलते यह गलतफहमी हो गई कि जिस एक्टर को गिरफ्तार किया गया वो काजोल और रानी मुखर्जी के भाई सम्राट हैं।

ये हैं वो एक्टर सम्राट मुखर्जी जिनकी कार से एक्सीडेंट हुआ और जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

ये हैं वो एक्टर सम्राट मुखर्जी जिनकी कार से एक्सीडेंट हुआ और जिन्हें गिरफ्तार किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- सम्राट ने कार का कंट्रोल खोया
एक्सीडेंट पर एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बाइक सवार चालक ने कहा, ‘मैं रात में करीब 12:30 बजे घर लौट रहा था, तभी उल्टी साइड से स्पीड में आई कार ने मुझे टक्कर मार दी। इसके बाद मैं बेहोश हो गया।’

वहीं घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सम्राट ने अपनी कार का कंट्रोल खो दिया, जिससे टक्कर हुई। मोटरसाइकिल से टकराने के बाद, उनकी कार पास के ही घर से भी टकरा गई थी।

एक्सीडेंट के बाद सम्राट की कार का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

एक्सीडेंट के बाद सम्राट की कार का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली शोज भी कर चुके हैं सम्राट मुखर्जी
बात करें रानी और काजोल के भाई सम्राट मुखर्जी की तो वो जाने-माने हिंदी फिल्म एक्टर हैं। वो विशाल भारद्वाज की ‘द ब्लू अम्ब्रैला’ और आशुतोष गोवारिकर की ‘खेले हम जी जान से’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

कजन ब्रदर और 'ब्रह्मास्त्र' फेम डायरेक्ट अयान मुखर्जी के साथ सम्राट।

कजन ब्रदर और ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम डायरेक्ट अयान मुखर्जी के साथ सम्राट।

54 साल के सम्राट ने ‘राम और श्याम’, ‘भाई भाई’, ‘जंजीर’, ‘सिकंदर सड़क का’ और ‘हम हैं राही कार के’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वो ‘तपेश्या’, ‘काका नंबर 1’ और ‘आकाश कुसुम’ जैसे बंगाली टीवी शोज का भी हिस्सा रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular