Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
HomeबॉलीवुडSana Rais Khan accused of violating rules of advocacy | सना रईस...

Sana Rais Khan accused of violating rules of advocacy | सना रईस खान पर वकालत के नियम तोड़ने का आरोप: सोशल एक्टिविस्ट बोले- BB-17 की कंटेस्टेंट का व्यवहार वकील के लिए सही नहीं


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस 17’ की चर्चित कंटेस्टेंट और वकील सना रईस खान पर बड़ा आरोप लगा है। बांद्रा, मुंबई के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट अशफाक हुसैन ने उनके खिलाफ बार काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कहा गया है कि सना रईस खान ने एक वकील होते हुए भी कई ऐसे काम किए हैं जो उनके प्रोफेशन से जुड़े नियमों के खिलाफ हैं।

अशफाक हुसैन का कहना है कि सना रईस खान ने वकील रहते हुए जिनसे पैसे कमाए, ये काम वकील के प्रोफेशन के नियमों के खिलाफ हैं।। शिकायत के अनुसार, सना ने ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया और नेटफ्लिक्स पर इंद्राणी मुखर्जी की कहानी पर आधारित फिल्म से पैसे कमाए। इसके अलावा, उन्होंने मुंबई मरीन क्रिकेट टीम भी खरीदी, जिसका कप्तान मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान हैं।

शिकायत में कहा गया है कि सना ने एडवोकेट एक्ट की धारा 35 का उल्लंघन किया है। इसके अलावा, धारा 47, 48, और 49 का भी हवाला दिया गया है।

इन नियमों के मुताबिक, एक वकील को सिर्फ वकालत का काम करना चाहिए और किसी दूसरे काम से पैसे कमाने की अनुमति नहीं होती।

अशफाक हुसैन ने बार काउंसिल से, सना का वकील बनने का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि सना का यह व्यवहार वकील की इज्जत और उसके काम के लिए ठीक नहीं है।

जब दैनिक भास्कर से सना से मामले के बारे में पूंछा, तो उन्होंने कहा, ‘यह सब बेबुनियाद है, इसे नजरअंदाज करें।’

बता दें, सना रईस खान एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के लिए उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि मामले में वकील भी हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular