Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeबॉलीवुडSanjay Leela Bhansali's Love and War set is ready, ranbir kapoor kick...

Sanjay Leela Bhansali’s Love and War set is ready, ranbir kapoor kick start from7 november, vicky and alia will join later | संजयलीला भंसाली की लव एंड वॉर का सेट तैयार: 7 नवंबर से रणबीर-विक्की के साथ शूटिंग शुरू होगी, आलिया भट्ट दिसंबर में अपना हिस्सा शूट करेंगी


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का सेट मुंबई की फिल्मसिटी में तैयार हो चुका है।

हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्मसिटी के स्टूडियो 5 में फिल्म का सेट तैयार हो चुका है। सेट को हिस्टोरिकल बनाया गया है। संजय लीला भंसाली 7 नवंबर से यहां शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म के पहले शेड्यूल की शुरुआत रणबीर कपूर से होने वाली है। विक्की कौशल एक हफ्ते बाद शूटिंग का हिस्सा बनेंगे, जबकि आलिया भट्ट अपने हिस्से की शूटिंग दिसंबर से शुरू करेंगी।

पहले शेड्यूल में लीड कास्ट के अलावा 50 कलाकारों को शामिल किया गया है, जो सिपाहियों का किरदार निभाएंगे। संजय लीला भंसाली की फिल्म परफेक्शन और बारीकियों के लिए जानी जाती हैं। फिल्म लव एंड वॉर एक वॉर फिल्म है, जिसके लिए हर छोटी से छोटी चीज पर ध्यान दिया जा रहा है।

सेट पर ज्यादा लोगों को आने-जाने की इजाजत नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी लीक न हो, इसलिए कुछ भरोसेमंद टीम मेंबर्स के अलावा किसी को भी सेट पर जाने की इजाजत नहीं है।

क्रिसमस 2025 में रिलीज होनी थी, लेकिन पोस्टपोन की गई

फिल्म लव एंड वॉर की अनाउंसमेंट के समय मेकर्स ने बताया था कि फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा, हालांकि अब फिल्म को मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा।

बताते चलें कि संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी थी, जिसमें आलिया भट्ट लीड रोल में थीं। वहीं बीते साल संजय लीला भंसाली ने सीरीज हीरामंडी से ओटीटी में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। जल्द ही वो हीरामंडी का दूसरा सीजन लेकर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अपकमिंग फिल्म मन बैरागी प्रोड्यूस करेंगे।

लव एंड वॉर से पहले आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं।

लव एंड वॉर से पहले आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुकी हैं।

आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म जिगरा है। 90 करोड़ में बनी ये फिल्म हज 55 करोड़ रुपए कमाई कर सिमट गई थी। फिल्म में उनके साथ वेदांग रैना लीड रोल में थे। वो जल्द ही अल्फा और ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगी। वहीं रणबीर के पास रामायण, ब्रह्मास्त्र 2 जैसी फिल्में हैं।

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

अपनी शर्ताें पर भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ करेंगे रणबीर:शूटिंग के लिए दिए 270 दिन, फिक्स्ड वर्किंग आवर्स में करेंगे काम

एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर ने इस फिल्म पर काम करने के लिए भंसाली के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। वो इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिक्स्ड वर्किंग आवर्स और 270 दिनों का वक्त देंगे। पूरी खबर पढ़िए…

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की तैयारी शुरू:आलिया-रणबीर स्टारर फिल्म के लिए तैयार किया गाना, कहा- इसके बिना फिल्म अधूरी होगी

संजय लीला भंसाली ने फिल्म के लिए एक गाना तैयार किया है, हालांकि गाना फिल्म में कहां रखा जाएगा, ये तय करना अभी बाकी है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular