स्पोर्ट्स डेस्क20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

संजू सैमसन 2021 से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं।
एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड और संजू सैमसन इन दिनों चेन्नई में हैं। इससेIPL 2026 के लिए प्लेयर्स के ट्रेड एंड रिलीज की चर्चाएं तेज हैं। क्रिकबज ने लिखा- ‘दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स से अलग हो सकते हैं। वेबसाइट ने यह दावा- फ्रेंचाइजी के एक बड़े अधिकारी की एमएस धोनी और ऋतुराज गावकवाड की मीटिंग के बाद किया है।
एक दिन पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से छोटी नीलामी से पहले खुद को ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध किया हैं। हालांकि, इन दोनों पर दोनों फ्रेंचाइजीज ने अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा है।
संजू ने राजस्थान के लिए 155 मैच खेले संजू 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज होकर राजस्थान से जुड़े थे और तब से इस फ्रेंचाइजी का चेहरा बन चुके हैं। सिर्फ 2016 और 2017 में टीम के निलंबन के दौरान नहीं खेले। उन्होंने राजस्थान की ओर से 149 मैच खेले और 4027 रन बनाए हैं। वह राजस्थान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले और सबसे सफल कप्तान भी हैं।

CSK, KKR और DC सैमसन को खरीदने में दिखा रही हैं रुचि संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए CSK, KKR और DC रुचि दिखा रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पांच बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। 2025 के खत्म होने के बाद से ही सैमसन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में CSK मैनेजमेंट और उनके मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की। समझा जाता है कि चेन्नई 30 साल के खिलाड़ी को ट्रेड डील के जरिए चेपॉक लाने के लिए तैयार है। इसे लेकर रुकावट आ रही है, क्योंकि राजस्थान चेन्नई से दो खिलाड़ियों के आदान-प्रदान को प्राथमिकता दे रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा तीन बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी सैमसन को अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखा रही है। जबकि सैमसन कई कारणों से चेन्नई जाने के इच्छुक लगते हैं। सैमसन पहले भी KKR से जुड़े हुए थे। वह गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम का हिस्सा थे जिसने 2012 में IPL खिताब जीता था। उन्हें शाहरुख खान के टीम के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

IPL में धोनी के साथ संजू सैमसन।
CSK और KKR के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी संजू सैमसन पर दांव लगा सकती है। दिल्ली की टीम आज तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत सकी है। वहीं, बतौर विकेटकीपर केएल राहुल टीम में खेलते हैं। हालांकि, दिल्ली की टीम राहुल को एक बल्लेबाज के तौर पर और संजू को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकती है। वहीं अक्षर पटेल के रूप में दिल्ली के पास एक अनुभवहीन कप्तान हैं, ऐसे में संजू उस जगह के लिए भी परफेक्ट साबित हो सकते हैं।
CSK ने 9.75 करोड़ में खरीदा IPL में 221 मैच खेल चुके अश्विन के नाम 187 विकेट (इकॉनमी रेट 7.29) और 833 रन (स्ट्राइक रेट 118) दर्ज हैं। ऐसे में उनकी मांग बाकी टीमों में भी रहेगी। अब देखना होगा कि वह किसी फ्रैंचाइजी को ट्रेड होते हैं या ऑक्शन में जाते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने CSK के लिए 9 मैच खेले थे।
अश्विन को CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह 9 साल बाद अपने होम फ्रैंचाइजी में लौटे थे। 2016 से 2024 के बीच वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। IPL करियर की शुरुआत उन्होंने CSK से ही की थी और 2008 से 2015 तक टीम के साथ रहे।
ये खबर ऐसे समय आई है जब पहले ही यह रिपोर्ट सामने आई थी कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से रिलीज करने की मांग की है।

अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत CSK से ही की थी।
————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर इंग्लैंड में मैच के दौरान गिरफ्तार:रेप का आरोप, बाद में जमानत मिली; PCB ने प्लेयर को सस्पेंड किया

पाकिस्तान के युवा बैटर हैदर अली को इंग्लैंड में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला 3 अगस्त का है, जानकारी अब सामने आई है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल के बल्लेबाज हैदर पाकिस्तान ए टीम (पाकिस्तान शाहीन) का हिस्सा हैं। पूरी खबर