Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeबॉलीवुडsara ali khan remembers her childhood spent holiday in london | सारा...

sara ali khan remembers her childhood spent holiday in london | सारा अली खान ने बचपन को किया याद: बोलीं- पैरेंट्स के अलग होने से पहले लंदन में छुट्टियां मनाते थे, अब हर साल केदारनाथ जाना पसंद है


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सारा अली खान ने हाल ही में अपने प्रोफेशन और अपनी हॉबी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि एक्टिंग उनका प्रोफेशन है लेकिन उन्हें ट्रेवल करना ज्यादा पसंद है। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक शौकीन ट्रेवलर हैं। उन्हें इंडिया के साथ-साथ विदेश घूमना भी काफी पसंद है। हर साल वह केदारनाथ जाती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बचपन में परिवार के साथ छुट्टियां पर जाने को भी याद किया।

सारा ने पटौदी पैलेस की यादें की शेयर

सारा अली खान ने हाल ही में अपने पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के साथ बचपन के छुट्टियों के दिनों को याद किया। सारा ने बताया कि जब उनके पेरेंट्स साथ रहते थे, तो वह अक्सर छुट्टियां मनाने के लिए लंदन जाते थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने पटौदी पैलेस की कुछ पुरानी यादें भी शेयर की। सारा अली खान ने NDTV से बातचीत में कहा, ‘इब्राहिम और मां को लंदन बहुत पसंद है और इसलिए मेरे पिता को भी वो जगह काफी पसंद है। जब मेरे पेरेंट्स साथ रहते थे, तो हम हमेशा गर्मियों की छुट्टियों में लंदन जाते थे और 40-45 दिन तक रहते थे।’ साथ ही सारा ने बचपन में पटौदी पैलेस में समय बिताने को लेकर कहा, ‘पटौदी से मेरी बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। मैं बड़ी होने के बाद वहां ज्यादा नहीं जाती हूं, लेकिन अब भी सारे त्योहार क्रिसमस, नया साल और दिवाली वहीं मनाती हूं।’

मुझे ट्रेवल करना काफी पसंद है- सारा

इंडिया में ट्रैवलिंग को लेकर सारा ने कहा, कोलंबिया से ग्रेजुएशन के बाद मैं 2016 से खुद से देश की अलग-अलग जगहों पर ट्रेवल कर रहीं हूं। उन्होंने कहा, मैं अपनी फैमिली से प्यार करती हूं लेकिन मुजे अकेले घूमना काफी पसंद है। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा मुझे उत्तराखंड जाना पसंद है उस जगह से मुझे कुछ कनेक्शन फील होता है।

केदारनाथ जाना काफी पसंद है- सारा

सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से की थी। इसमें उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे। इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ धाम के आसपास हुई थी। शूटिंग के दौरान सारा अली खान ने वहां काफी समय बिताया। इसके बाद सारा केदारनाथ धाम से इतनी ज्यादा जुड़ गईं कि वह हर साल वहां जाने लगीं। सारा ने बताया कि केदारनाथ धाम से उन्हें कुछ कनेक्शन फील होता है, उन्हें वहां जाकर काफी सुकून मिलता है।

फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर होंगे। साथ ही फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular