Friday, April 11, 2025
Friday, April 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशSC-ST समुदाय पर फर्जी FIR का विरोध: सीधी में जय भीम...

SC-ST समुदाय पर फर्जी FIR का विरोध: सीधी में जय भीम संगठन का प्रदर्शन, परीक्षा देते छात्र पर भी केस दर्ज – Sidhi News


सीधी जिले में जय भीम संगठन ने SC-ST समुदाय पर दर्ज की गई कथित फर्जी FIR के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने रामपुर नैकिन बस स्टैंड से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली।

.

प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि ग्राम भीतरी के एक मामले में पवन साकेत नाम के युवक पर FIR दर्ज की गई, जबकि घटना के समय वह रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा दे रहा था।

संगठन ने अमिलिया समेत अन्य स्थानों पर भी पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर SC-ST समुदाय के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने लोक सेवा में व्याप्त भ्रष्टाचार और अन्य जनसमस्याओं को लेकर भी ज्ञापन सौंपा।

तहसीलदार नितिन कुमार जोड़ ने ज्ञापन प्राप्त कर कलेक्टर और संबंधित विभागों को भेजने की बात कही। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जय भीम संगठन ने चेतावनी दी है कि फर्जी FIR निरस्त नहीं होने और दोषियों पर कार्रवाई न होने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular