Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
HomeबिजनेसSEBI ने 4 कंपनियों के IPO को अप्रूवल दिया: FMCG प्रोडक्ट्स...

SEBI ने 4 कंपनियों के IPO को अप्रूवल दिया: FMCG प्रोडक्ट्स बनाने से लेकर लोन और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करती हैं कंपनियां


  • Hindi News
  • Business
  • Sebi approves ipos for ajay poly regaal resources laxmi india finance jajoo rashmi refractories

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने अजय पॉली लिमिटेड, रेगल रिसोर्सेज, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और जाजू रश्मी रिफ्रैक्टरीज समेत चार कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंजूरी दी है।

ये कंपनियां FMCG प्रोडक्ट्स बनाने से लेकर लोन और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करती हैं। सभी कंपनियां जल्द ही अपना बिजनेस एक्सपेंड करने के लिए मार्केट में निवेशकों से पैसा जुटाएंगी।

ये कंपनियां ला रही IPO

अजय पॉली लिमिटेड: दिल्ली की यह कंपनी रेफ्रिजरेशन सीलिंग सॉल्यूशंस बनाती है। इस IPO में ₹238 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 93 लाख शेयर्स का ऑफर फोर सेल (OFS) होगा। हर एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 1रुपए है।

रेगल रिसोर्सेज:कोलकाता की यह कंपनी मक्का-आधारित FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली टॉप प्लेयर्स में शामिल है। इस IPO में ₹190 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 90 लाख शेयर्स का ऑफर फोर सेल (OFS) होगा। हर एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस:जयपुर की यह NBFC कंपनी लोन और फाइनेंशियल सर्विसेज देती है। इस IPO में 1.04 करोड़ शेयर्स का फ्रेश इश्यू और 56.38 लाख शेयर्स का ऑफर फोर सेल (OFS) होगा। हर एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।

जाजू रश्मी रिफ्रैक्टरीज: जयपुर की यह कंपनी फेरो सिलिकॉन, फेरो मैंगनीज जैसे स्टील निर्माण के रॉ मटीरियल बनाती है। इस IPO में कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए ₹150 करोड़ जुटाएगी। हर एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular