Thursday, May 15, 2025
Thursday, May 15, 2025
HomeबॉलीवुडSecurity guard grabbed a female fan by the neck and pushed her,...

Security guard grabbed a female fan by the neck and pushed her, arijit singh apologized | सिक्योरिटी गार्ड ने फीमेल फैन की गर्दन पकड़कर धक्का दिया: कॉन्सर्ट के बीच अरिजीत सिंह ने माफी मांगी, कहा-काश मैं आपको प्रोटेक्ट कर पाता


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरिजीत सिंह ने यूके कॉन्सर्ट के दौरान एक फीमेल फैन से सिक्योरिटी गार्ड की बदसलूकी पर माफी मांगी है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन स्टेज पर परफॉर्म कर रहे अरिजीत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स उस लड़की को गर्दन से पकड़कर पीछे धकेल देते हैं।

अरिजीत स्टेज से इस पूरी घटना को देख लेते हैं और तुरंत फैन से माफी मांगते हुए कहते हैं, किसी को इस तरह से पकड़कर पीछे धकेल देना सही नहीं है।

इसके बाद अरिजीत ऑडियंस से बैठने की गुजारिश करते हैं। फिर वो उस फीमेल फैन से कहते हैं-मैं आपसे माफी मांगता हूं मैम। काश में आपको प्रोटेक्ट करने के लिए वहां मौजूद होता लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। प्लीज आप बैठ जाइए। अरिजीत की ये बात सुनकर ऑडियंस खुश हो जाती है।

इससे पहले अरिजीत के लंदन कॉन्सर्ट से पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे फैन का फूड पैकेट स्टेज से हटाते नजर आए थे। अरिजीत ने फैंस से ऐसा न करने की गुजारिश की थी और कहा था कि वो स्टेज को अपना मंदिर मानते हैं।

फैन को चुप कराते हुए दिखे थे अरिजीत सिंह

बता दें, इससे पहले भी अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे एक रोती हुई फैन को चुप कराते नजर आए थे। अरिजीत स्टेज पर बैठकर गाना गाने लगे थे। उन्होंने अपनी फैन को इशारों में आंसुओं को पोंछने के लिए भी कहा था।

दो नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं अरिजीत

वर्क फ्रंट की बात करें तो अरिजीत सिंह ने राब्ता, तुम ही हो, कभी जो बादल बरसे, फिर भी तुमको चाहूंगा जैसे सॉन्ग गाए हैं।

इसके अलावा उन्हें बेस्ट सिंगिंग के लिए दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। पहला अवॉर्ड 2018 में फिल्म पद्मावत के सॉन्ग ‘बिन्ते दिल’ के लिए मिला था। जबकि दूसरा अवॉर्ड उन्हें 2022 में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र के ‘केसरिया’ गाने के लिए मिला था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular