Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
HomeबॉलीवुडSeema Sajdeh spoke about divorce from Sohail | सोहेल से तलाक को...

Seema Sajdeh spoke about divorce from Sohail | सोहेल से तलाक को लेकर बोलीं सीमा सजदेह: कहा- मेरे और सोहेल के परिवार के बीच ऐसा रिश्ता है जिसे तोड़ना मुश्किल


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीमा सजदेह ने हाल ही में सोहेल खान और अपने तलाक को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब तलाक के बाद उन्हें यह फील हुआ कि उन्हें अपना ख्याल खुद रखना है तो वह हेल्पलेस हो गई थीं।

आप खुद खुश नहीं होते तो बच्चों को भी खुश नहीं रख पाते- सीमा

सीमा सजदेह ने जेनिस सेक्वेरा के साथ बातचीत में कहा, ‘जब आप एक ऐसी शादी में होते हैं जहां आपकी लगातार लड़ाई होती रहे और एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहें, तो आप अपने बच्चों को भी अपना 100% नहीं दे पाते हैं। घर में चिड़चिड़े माता-पिता को देखकर माहौल काफी स्ट्रेसफुल हो जाता है। और जब आप खुद खुश नहीं हो तो आप अपने बच्चों को भी खुश नहीं रख पाते हो।’

किसी रिश्ते में अफेयर डील-ब्रेकर नहीं- सीमा

सीमा ने शादी के होते हुए अफेयर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कह रही हूं, अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है। हम इंसान हैं। आप इन सब से निकलकर आगे बढ़ जाते हैं और यह इस बात पर भी डिपेंड करता है कि यह किस तरह का अफेयर था। अगर आप किसी के साथ होते हुए किसी दूसरे इंसान के बारे में सोच रहे हों, तो यह भी धोखा है। लेकिन डील-ब्रेकर यह है कि आप दोनों अपनी लाइफ में कैसे आगे बढ़ रहे हैं। लाइफ छोटी है, इसे जियो और खुश रहो। हंसी सबसे अच्छी दवा है, और जिस दिन आप साथ में हंसना बंद कर देते हैं तो सब कुछ खत्म हो जाता है।’

सीमा ने शादी और तलाक पर बात करते हुए आगे कहा, ‘आपको एक ऐसे मोमेंट पर पहुंचना चाहिए जहां आप उस व्यक्ति को फिर से पसंद करें। आपको उस व्यक्ति से नफरत नहीं करनी चाहिए। आप शादी में बहुत ही लापरवाह हो जाते हैं। उस समय अगर मुझसे किसी ने पूछा होता, तो मैं हर बात के लिए उसको ही गलत बताती।’

उनके परिवार से रिश्ता तोड़ना मुश्किल- सीमा

सीमा सजदेह ने इससे पहले इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि उनके और सोहेल के परिवार के बीच ऐसा रिश्ता है जिसे तोड़ना मुश्किल है। उन्होंने कहा था, ‘मैं भले ही आगे बढ़ गई हूं, सोहेल भी आगे बढ़ गए हैं, लेकिन हमारे दो बच्चे हैं। अगर यह सोहेल का परिवार है, तो यह मेरा भी है। हम एक परिवार हैं। मैं उनसे जीवन भर जुड़ी हुई हूं। मैंने उस घर में इतने साल बिताए हैं। काफी हद तक, इतने सालों तक उस शादी में रहने की वजह से ही मैं आज एक महिला बनी हूं। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।’

सीमा-सोहेल ने भागकर शादी की थी

सोहेल और सीमा ने 1998 में भागकर शादी की थी। सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं और फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं। इसी बीच सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी। सोहेल के मुताबिक, उन्हें सीमा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। सीमा सजदेह 2022 में सोहेल खान से अलग हो गई थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular