SFJ Khalistan Terrorist Gurpatwant Singh Pannu ; Conspiracy Before PM Narendra Modi Visit | Gurdaspur | PM मोदी के दौरे से पहले आतंकी पन्नू की साजिश: बेअंत यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तानी नारे लिखने का दावा; युवाओं को भड़काने की कोशिश – Gurdaspur News

2 Min Read


गुरदासपुर में लिखवाए गए खालिस्तानी नारे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरदासपुर दौरे से पहले ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नारे लिखवाने का दावा किया है। उसने इसे लेकर एक भड़काऊ वीडियो भी भेजी है। पन्नू ने दावा किया कि उसने सरदार बेअंत सिंह यूनिवर्सिटी की दीवार पर “ख

.

आतंकी पन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी पर पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नदियों को हथियार बनाकर पंजाब पर वाटर बम गिराया है। उसने सिखों से इसके खिलाफ राजनीतिक प्रतिरोध की अपील की है।

पन्नू की तरफ से जारी वीडियो में बेअंत यूनिवर्सिटी दिखाई दे रही है।

पन्नू की तरफ से जारी वीडियो में बेअंत यूनिवर्सिटी दिखाई दे रही है।

पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश

SFJ की इस हरकत को खालिस्तान एजेंडा दोहराने और पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश माना जा रहा है। पन्नू के बयान के बाद इलाके में हलचल तेज हो गई है। ये पहली बार नहीं है, जब पन्नू पंजाबियों को भड़काने का प्रयास करता रहा है। इससे पहले कई बार उसने पंजाब के विभिन्न हिस्सों में खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं।

हिमाचल में भी भड़काने का प्रयास किया

पन्नू ने हिमाचल में आई बाढ़ को लेकर भी अलग वीडियो जारी किया है। उसने हिमाचल में आई बाढ़ को “वाटर बम” होने का दावा किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पन्नू का दावा है कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि हिंदुओं के खिलाफ राज्य प्रायोजित “हाइड्रो टेरर” था।

मोदी की कांगड़ा यात्रा से पहले SFJ ने उन्हें रोकने की अपील की है और 10 मिलियन डॉलर का “दसवंध फॉर फ्रीडम” फंड घोषित किया है। SFJ ने एक पोर्टल के जरिए हिंदुओं से समर्थन मांगते हुए उन्हें खालिस्तान का हिस्सा मानने वाला घोषणापत्र साइन करने को कहा है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment