Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
HomeबॉलीवुडShah Rukh Khan Death Threat Update; Faizan Khan | Mumbai Police |...

Shah Rukh Khan Death Threat Update; Faizan Khan | Mumbai Police | शाहरुख खान को धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार: आज कोर्ट में पेश करेगी मुंबई पुलिस, धमकी में कहा था- 50 लाख दो वरना जान से मार दूंगा


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

5 नवंबर को शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी हो चुकी है।। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई थी। जिस नंबर से उन्हें धमकी दी गई थी, वो रायपुर में रहने वाले वकील फैजान खान के नाम पर रिजस्टर था। मुंबई पुलिस ने अब रायपुर से धमकी देने वाले फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह सीएसपी अजय सिंह और उनकी टीम ट्रांजिट रिमांड के साथ रायपुर पहुंची और फैजान खान की उनके रायपुर स्थित घर से गिरफ्तारी की। मंगलवार सुबह 11 बजे फैजान खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस फैजान खान तक पहुंच गई थी, हालांकि उसने कहा था कि वो 14 नवंबर को अपना बयान दर्ज करवाने मुंबई आएगा। फैजान ने शुरुआती बयान में बताया था कि जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई, वो उसी का है, हालांकि धमकी दिए जाने के महज 3-4 दिन पहले ही 2 नवंबर को उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था।

परिजनों का दावा- फैजान खान को भी मिल रही हैं धमकियां

फैजान खान के परिजनों का दावा है कि मुंबई पुलिस पहले ही उन तक पहुंच गई थी। लेकिन फैजान खान ने 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज करवाने की अपील की थी। परिजनों के अनुसार, फैजान को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसलिए उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया था कि वो सुरक्षा के मद्देनजर खुद मुंबई न आकर, ऑडियो-वीडियो माध्यम से उनके सामने पेश होगा। हालांकि अब फैजान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

धमकी में कहा गया- शाहरुख को मार दूंगा

DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात कॉलर का कॉल आया था। इसमें धमकी देते हुए कॉलर ने कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख खान को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला, मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।

शिकायत मिलने के बाद मुंबई से तीन पुलिस अफसर रायपुर पहुंचे। बुधवार की रात वे रायपुर के होटल में रुके। तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद फैजान के घर गए। धमकी भरे कॉल के संबंध में करीब 2 घंटे पूछताछ की।

फैजान ने सिम गुम होने की शिकायत 4 नवंबर को पुलिस थाने में दी थी।

फैजान ने सिम गुम होने की शिकायत 4 नवंबर को पुलिस थाने में दी थी।

गुम हुए मोबाइल से दी गई धमकी

इस दौरान पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने 4 नवंबर को खम्हारडीह थाने में कराई थी, जबकि बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन कॉल 5 नवंबर को गया था। थाने में शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद फैजान को छोड़ा गया। दोबारा पूछताछ के लिए 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है।

फैजान ने दैनिक भास्कर को शिकायत की डिजिटल कॉपी दी है।

फैजान ने दैनिक भास्कर को शिकायत की डिजिटल कॉपी दी है।

फैजान ने कहा- मैंने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी

वकील फैजान खान ने दैनिक भास्कर में खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रील देखी। ये शाहरुख खान की 1994 में रिलीज हुई अंजाम फिल्म की क्लिप थी, जिसमें एक सीन में वह हाथों में बंदूक लिए एक हिरण का शिकार करके आ रहे हैं।

इस दौरान वह अपने नौकर हरि सिंह को कह रहे हैं कि गाड़ी में एक हिरण पड़ा हुआ है, उसे पकाकर खा लो, तभी फिल्म में एक अभिनेत्री शाहरुख खान से कहती हैं कि वह क्यों बेगुनाह जानवरों को मारता है। इस पर शाहरुख खान कह रहे हैं कि उन्हें अच्छा लगता है, बहुत मजा आता है।

इस मामले में फैजान ने अंजाम फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसी फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक डायलॉग था।

इस मामले में फैजान ने अंजाम फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसी फिल्म के एक सीन में आपत्तिजनक डायलॉग था।

बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंची

फैजान ने बताया हिरण को बिश्नोई समाज के लोग पूजते हैं। समाज के 29 धर्म में से एक हिरण की रक्षा करना भी है। ऐसे में शाहरुख खान का इस तरीके से आपत्तिजनक डायलॉग से बिश्नोई समाज की आस्था को चोट पहुंची है।

शाहरुख ने दंगा भड़काने की कोशिश की

फैजान ने शिकायत में अंजाम फिल्म की सीन के बारे में बताते हुए कहा था कि शाहरुख खान एक विशेष धर्म से आते हैं। वे बिश्नोई समाज को ठेस पहुंचाकर दंगा भड़काना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से दो समुदाय के बीच दरार डालने को लेकर राजस्थान के जोधपुर के मथानिया थाना और मुंबई पुलिस कमिश्नर समेत बांद्रा पुलिस को अक्टूबर में शिकायत दी थी।

उन्होंने SSP को दी शिकायत में अपने और अपने परिवार की जान को शाहरुख खान से खतरा बताया है।

उन्होंने SSP को दी शिकायत में अपने और अपने परिवार की जान को शाहरुख खान से खतरा बताया है।

मुझे फंसाने की साजिश

मामले में फैजान ने बताया कि धमकी भरे फोन में उनके सिम का इस्तेमाल हुआ है। उन्हें आशंका है कि फंसाने के लिए ये एक साजिश है। उन्होंने रायपुर SSP संतोष सिंह से मामले की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने परिवार और खुद की जान को खतरा बताया है।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सिक्योरिटी।

2023 में भी मिली थी धमकियां, बढ़ाई गई थी सुरक्षा

साल 2023 में भी शाहरुख खान को पठान और जवान फिल्म की कामयाबी के बाद लगातार धमकियां मिली थीं। मामले की शिकायत दर्ज होने पर सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी। तभी से शाहरुख खान हर जगह कड़ी सिक्योरिटी में जाते हैं।

……………………………………………….

इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

शाहरुख को धमकी का मामला बिश्नोई समाज से जुड़ा:रायपुर में वकील बोला-अंजाम फिल्म में हिरण को पकाकर खाने के डॉयलॉग से समुदाय आहत

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मामले में नया मोड़ सामने आया है। मुंबई पुलिस जिस व्यक्ति से पूछताछ करने रायपुर आई थी, उसने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान के खिलाफ हिरण मामले में शिकायत करने पर उन्हें फंसाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular