Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
HomeबॉलीवुडShahrukh had asked Kajol to learn acting | शाहरुख ने काजोल से...

Shahrukh had asked Kajol to learn acting | शाहरुख ने काजोल से एक्टिंग सीखने को कहा था: एक्ट्रेस बोलीं- मैंने तीसरी फिल्म के बाद इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काजोल ने खुलासा किया है कि वो तीन फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं। लेकिन शाहरुख खान के एक सुझाव ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। शाहरुख ने उनसे कहा था कि उन्हें एक्टिंग सीखना चाहिए, ताकि वे इस प्रोसेस का आनंद ले सकें।

काजोल ने कहा कि वे फिल्में करके थक गई थीं। वे बस थोड़े-बहुत सीन्स वाली फिल्में करना चाहती थीं।

शाहरुख के सुझाव से इंप्रेस हो गई थीं काजोल

इंडियन टुडे के साथ एक इंटरव्यू में काजोल ने फिल्म उधार की जिंदगी में अपनी एक्टिंग को याद किया। यह उनके करियर की तीसरी फिल्म थी, जिसे इन्होंने 18 साल की उम्र में किया था। इस वक्त शाहरुख ने उन्हें एक्टिंग की तकनीक सीखने की सलाह दी थी। एक्टर के सुझाव से काजोल बहुत सरप्राइज हो गई थी।

काजोल ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने फिल्म पूरी कर ली थी। उससे पहले शाहरुख ने कहा- तुम्हें पता है कि तुम्हें बस एक्टिंग करना सीखना है। इस पर मैंने कहा- यह क्या है? वह किस बारे में बात कर रहा है? बेशक, मैं शानदार काम कर रही हूं।’

काजोल बोलीं- फिल्में करके थक गई थीं

हालांकि काजोल को जल्द ही एहसास हो गया था कि फिल्म एक्टिंग उन्हें पसंद आ रही है। लेकिन कुछ ही समय में फिल्में करने से उनका मन भर गया।

इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्म उधार की जिंदगी की थी। जब मैं फिल्म खत्म कर रही थी, तब मैंने मां से कहा था- तुम्हें पता है मां, मेरा काम हो गया है। साढ़े 18 साल की उम्र में मेरा काम खत्म हो गया। मैं अब और नहीं कर सकती। मैं अब और नहीं रो सकती। मैं अब ग्लिसरीन नहीं डाल सकती। मैं नहीं कर सकती। मैं अब ये फिल्में नहीं करना चाहती। मैं बस चार सीन और 10 गाने करना चाहती हूं। मैंने ऐसी 4 फिल्में साइन की थी। इसके बाद ही मैंने एक्टिंग की तकनीक सीखी।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular