Last Updated:
Shani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 को शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि की साढ़ेसाती समाप्त होगी और कुंभ राशि की अंतिम चरण की साढ़ेसाती शुरू होगी. करियर, आर्थिक, लवलाइफ और स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा…और पढ़ें
कुंभ राशि की अंतिम चरण की साडेसाती शुरू होगी.
हाइलाइट्स
- शनि गोचर 2025 में मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
- कुंभ राशि की अंतिम चरण की साढ़ेसाती शुरू होगी.
- दांपत्य जीवन में तनाव और उतार-चढ़ाव रहेंगे.
Shani Gochar 2025 : शनि ग्रह जो न्याय और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. लंबे समय से शनि देव अपने स्वयं की राशि कुंभ में स्थित थे. शनि देव एक शिक्षक की तरह हमारी ऊर्जा को संकलित करके उनसे सही काम लेना और सही मार्ग पर चलना सिखाते हैं. यदि हम सही मार्ग पर चलते हैं तो शनि देव हमें इसका इनाम देते हैं यदि बार-बार आगाह करने पर भी हम गलत रहो पर चलते हैं तो शनि देव उसका हमें दंड देते हैं. 29 मार्च 2025 को रात में 10:07 पर शनि देव अपनी कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही मकर राशि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी. कुंभ राशि की अंतिम चरण की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. साढ़ेसाती का यह अंतिम चरण कुंभ राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है. आइये हम विस्तार से इसको समझते हैं.
करियर : आप लगातार अपनी धन को बचाने का प्रयास करेंगे यह आपको फिजूल खर्ची को बढ़ाएगा. किसी दूसरे देश से जुड़े कार्य अथवा व्यापार में आपको इस गोचर के दौरान सफलता अधिक मिलने की संभावना है. व्यवसाय एवं नौकरी में काफी कठिन परिश्रम करना पड़ेगा अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Shani Gochar Effect : 29 मार्च को शनि गोचर के साथ इस राशि के जातकों की शुरू होगी ढैय्या, स्वास्थ्य रहेगा खराब, लगेगी पनौती!
आर्थिक : फिजूल खर्ची से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. विदेश से संबंधित व्यापार से धन लाभ संभव है. शेयर या किसी योजना, जुआ, सट्टा और लॉटरी में निवेश करने से बच्चे अन्यथा आपको नुकसान होगा.
लवलाइफ / दाम्पत्य जीवन : इस गोचर के बाद पारिवारिक जीवन एवं दांपत्य जीवन में काफी उतार-चढ़ाव रहेंगे. आपकी परिजनों का साथ आपके लिए मिल सकता है. प्रेम संबंधों में भी तनाव का सामना करना पड़ेगा. जुलाई से नवंबर के बीच दांपत्य जीवन में असंतुलन और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Shani Gochar 2025 : इस राशि की खत्म होने वाली है शनि की ढैय्या, जीवन से जाएगी पनौती! होने वाला है धन लाभ
स्वास्थ्य : कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है. इसके साथ ही आपके जीवनसाथी को भी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. तनाव और नसों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय : शनि देव की कृपा और साडेसाती के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें और शनि भगवान पर सरसों का तेल चढ़ा कर दीप जलाएं और उनका आशीर्वाद लें.