Tuesday, May 20, 2025
Tuesday, May 20, 2025
HomeबॉलीवुडSharmila Tagore and Simi Garewal attend Aranyer Din Ratri screening Cannes 2025...

Sharmila Tagore and Simi Garewal attend Aranyer Din Ratri screening Cannes 2025 | कान्स में सिंपल लुक में नजर आईं शर्मिला टैगोर: 77 साल की सिमी गरेवाल ने भी अपनाया रॉयल अंदाज, सत्यजीत रे की फिल्म का हुआ प्रीमियर


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस बार खासा चर्चा में है। अब तक कई मशहूर सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने भी फेस्टिवल में शिरकत की, जहां वे सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं। ये 1970 की फिल्म का नया 4K वर्जन है। रेड कार्पेट पर दोनों की मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

दोनों का कान्स लुक कैसा था?

शर्मिला टैगोर रेड कार्पेट पर हरे रंग की साड़ी में नजर आईं। उन्होंने भले ही बेहद सादा लुक अपनाया था, लेकिन उनका पूरा अंदाज बेहद शाही नजर आया। शर्मिला टैगोर के साथ 77 साल की उम्र में सिमी गरेवाल ने अपना कान्स डेब्यू किया। इस दौरान वह हमेशा की तरह सफेद रंग के गाउन में दिखीं। सिमी गरेवाल अपने चैट शो रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल के लिए लोगों के बीच जानी जाती हैं। कुछ वक्त पहले ही सिमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था कि वो इस बार कान में डेब्यू करेंगी।

1970 में आई थी फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’

सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘अरनयेर दिन रात्रि’ 1970 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म फेस्टिवल में अंग्रेजी में दिखाया गया। साथ ही क्लासिक सेक्शन में कैटिगराइज किया गया था। इस बंगाली फिल्म को डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट भी कहा जाता है। रेड कार्पेट पर दोनों अभिनेत्रियों के साथ हॉलीवुड फिल्म निर्माता वेस एंडरसन भी मौजूद थे, जिन्होंने इस फिल्म की छह साल तक चली रीस्टोरेशन प्रोसेस पर काम किया।

शर्मिला के साथ बेटी सबा भी थीं मौजूद

फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले शर्मिला टैगोर और उनकी बेटी सबा पटौदी की फ्रेंच रिवेरा की तस्वीरें भी सामने आईं। इन फोटोज को सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कैप्शन में लिखा, ‘कान्स 2025, मां और मैं… एक यादगार पल।’

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular